Poco C55 : कम कीमत में दमदार बैटरी और 50 एमपी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ यह फोन, 28 फरवरी से होगा सेल

Poco C55 : कम कीमत में दमदार बैटरी और 50 एमपी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ यह फोन, 28 फरवरी से होगा सेल, Poco C55 with 50MP camera launched in India at Rs 9,499. The first sale will be on February 28. check specifications, other details.

Poco C55 : कम कीमत में दमदार बैटरी और 50 एमपी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ यह फोन, 28 फरवरी से होगा सेल

Poco C55 भारतीय युवाओं का दिल जीतने के लिए पोको सी55 फोन भारत में लॉन्च हो चुका है। इसके दमदार फीचर देखते ही युवा हाथो-हाथ इसे खरीदने से नहीं हिचकेंगे। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी कीमत है। कम कीमत में भी युवाओं को दमदार बैटरी और कैमरा मिल रहा है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि स्मार्टफोन के पहले 500 ग्राहको के लिए 1500 रुपए की छूट भी दी जाएगी। Poco C55 specifications

भारत में Poco C55 फोन 50MP कैमरा के साथ 9,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा चुका है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज क्षमता वाले इस फोन की बिक्री 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है।

इस फोन की एक और खास बात यह है कि कम बजट वाला यह स्मार्टफोन पोको डिवाइस MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है। इस फोन के साथ ही एक चमड़े जैसा बैक पैनल भी खरीदार को मिलने वाला है। Poco India द्वारा भारत में लॉन्च किए गए नए C55 स्मार्टफोन में 6.71-इंच HD + डिस्प्ले दी गई है।

POCO C55 स्मार्टफोन के फीचर
- 5,000 mAh बैटरी
- 4GB/64GB - 6GB/128GB स्टोरेज
- 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले
- रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप
- 50MP मेन कैमरा
- 5MP/13MP फ्रंट कैमरा
- 10W फास्ट चार्जर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article