नई दिल्ली। अगर आपका बैंक अकाउंट PNB FD Rates पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। jankari kamm ki दरअसल पीएनबी ने अपने कस्टमर्स के लिए एफडी यानि फिक्सड डिपॉजिट की दरों में इजाफा (FD) कर दिया है। जिसके बाद अब 2 करोड़ से कम वाली एफडी पर ग्राहकों को 0.10 फीसदी से लेकर 0.20 फीसदी तक बड़ा हुआ ब्याज मिलेगा। mera finence news
2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर कस्टमर्स को अब 0.10 फीसदी से लेकर 0.20 फीसदी तक का इजाफा किया है। ग्राहकों के लिए नई ब्याज दरें 4 जुलाई, 2022 से लागू हो चुकी हैं। PNB की इन नई ब्याज दरों के साथ बैंक के कस्टमर्स को एफडी पर ज्यादा फायदा मिलेगा।
PNB FD रेट्स
पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, कस्टमर्स को 7 से लेकर 45 दिन तक वाले टर्म डिपॉजिट पर 3 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। वहीं 46 दिन से 90 दिन वाले FD पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। 91 दिन से लेकर 179 दिन वाले डिपॉजिट पर 4 फीसदी और 180 दिन से लेकर 1 साल से कम वाले एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलता है।
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक —
1 साल से लेकर 2 साल से कम वाले एफडी पर 5.30 फीसदी और 2 साल से लेकर 5 साल से कम वाले एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं 5 साल से लेकर 10 साले वाले एफडी पर 5.60 फीसदी ब्याज मिलता है।
सीनियर सिटीजन को भी मिलेगा फायदा —
PNB की वेबसाइट पर बताया है कि एफडी की ब्याज दरों (PNB FD Rates) में इस बढ़ोतरी का फायदा सीनियर सिटीजन को भी मिलेगा। हालांकि बैंक के सभी सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 0.50 फीसदी ब्याज अधिक मिलता है।
आरबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरें —
आपको बता दें बढ़ती महंगाई दर को देखते हुए केंद्रीय बैंक RBI ने मई और जून में ब्याज दरों (Repo Rate) में लगातार बढ़ोतरी की है। जिसमें RBI ने मई में 0.40 फीसदी और जून में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। इसके बाद से ही सभी प्रमुख बैंकों ने अपने रेपो लिंक्ड लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।