Punjab National Bank : बचत खाते पर बैंक ने घटाई ब्याज दर?, कितना कम होने वाला है ब्याज और किस पर होगा लागू

Punjab National Bank : बचत खाते पर बैंक ने घटाई ब्याज दर?, कितना कम होने वाला है ब्याज और किस पर होगा लागू

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक अकांउट पीएनबी में हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि यह बैंक 1 सितंबर से बचत खाते पर ब्याज दर घटाने जा रहा है। जी हां यह बैंक अगले म​हीने से बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती करके 3 फीसदी से घटकर 2.90 फीसदी करने वाला है।

यह नई ब्याज दरें बैंक के मौजूदा और नए खाताधारकों दोनों पर ही लागू होंगी। PNB की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना होगी, जो वर्तमान में 3 फीसदी सालाना है।

नए और पुरानें दोनों ग्राहकों पर असर
देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक कहा जाने वाले पीएनबी ने ये नई ब्याज दरें बैंक के मौजूदा और नए खाताधारकों दोनों पर लागू की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article