PM Modi Egypt Visit: मोदी ने मिस्र तेल रणनीतिकार के साथ ऊर्जा सुरक्षा पर की चर्चा , जानें विस्तार से

नरेंद्र मोदी ने प्रमुख सीईओ और तेल रणनीतिकार के साथ अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा की

PM Modi Egypt Visit: मोदी ने मिस्र तेल रणनीतिकार के साथ ऊर्जा सुरक्षा पर की चर्चा , जानें विस्तार से

काहिरा। नरेंद्र मोदी ने अपनी मिस्र यात्रा के दौरान प्रमुख सीईओ और तेल रणनीतिकार के साथ अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा की।

पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी से की मुलाकात

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने मिस्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन काहिरा में हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन अल्लम और मिस्र के लेखक एवं पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी से मुलाकात की।

सीईओ हसन अल्लम के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी ने ''हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन अल्लम के साथ एक सार्थक बैठक की। उन्होंने अर्थव्यवस्था से संबंधित विषयों, बुनियादी ढांचे और निर्माण जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग पर चर्चा की।''

घनिष्ठ सहयोग बनाने की संभावनाओं पर की चर्चा

विदेश मंत्रालय के अनुसार हसन अल्लम पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में काम करने वाली मिस्र की प्रमुख कंपनी है। मंत्रालय ने कहा, ''उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की।'' प्रधानमंत्री ने एक अलग बैठक में हेग्गी से मुलाकात की।

पीएमओ ने किया ट्वीट

पीएमओ ने ट्वीट किया, ''उनके बीच वैश्विक मामलों से संबंधित विभिन्न विषयों पर अच्छी बातचीत हुई।'' इस बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा, ''दोनों के बीच वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।''

ये भी पढ़े :

Indore News: ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला, युवती से यूपीआई के माध्यम से करवाया ट्रांजेक्शन

Russia Wagner Army: रूस में नहीं होगा तख्तापलट, देश छोड़ बेलारूस जाएगी वैगनर सेना

Chhattisgarh Monsoon 2023: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश, 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Russia Wagner Army: रूस में नहीं होगा तख्तापलट, देश छोड़ बेलारूस जाएगी वैगनर सेना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article