World Radio Day: पीएम मोदी बोले- सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का शानदार माध्यम है रेडियो

पीएम मोदी बोले- सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का शानदार माध्यम है रेडियो, PM wishes to countrymen on world radio day

World Radio Day: पीएम मोदी बोले- सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का शानदार माध्यम है रेडियो

नई दिल्ली। (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ‘विश्व रेडियो दिवस’ (World Radio Day) की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि रेडियो सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है। मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने हर माह प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव स्वयं महसूस किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) की शुभकामनाएं। रेडियो के सभी श्रोताओं को शुभकामनाएं। रेडियो को नवीन विषय वस्तु एवं संगीत मुहैया कराने वाले प्रशंसा के पात्र हैं। यह सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है। मैंने ‘मन की बात’ के कारण रेडियो का सकारात्मक प्रभाव स्वयं महसूस किया है।

’’दुनिया भर में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article