PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा का हुआ शुभारंभ, ऐसे मिलेगा लाभ

PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनने के लिए 'पीएम विश्वकर्मा योजना' की शुरुआत हो रही है.

PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा का हुआ शुभारंभ, ऐसे मिलेगा लाभ

PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनने के लिए 'पीएम विश्वकर्मा योजना' की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.

जन्मदिन पर शुरू हो रहे इस योजना को लेकर भी चर्चा खूब हो रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कदम को खुशी की बात बताई।

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

'पीएम विश्वकर्मा योजना' का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार देना और उनके शिल्प कौशल को बढ़ावा देना है। यानि कि अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और मजबूत करना तथा गुणवत्ता के साथ-साथ उनके उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में सुधार करना भी है.

योजना में शिल्प कवर किए जाएंगे

‘पीएम विश्वकर्मा' के तहत 18 पारंपरिक शिल्प को कवर किया जाएगा.

इस योजना के तहत 1. बढ़ई (सुथार), 2. नाव निर्माता, 3. अस्त्रकार; 4. ब्लैकस्मिथ (लोहार), 5. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, 6. ताला बनाने वाला, 7. गोल्डस्मिथ (सुनार)8. पॉटर (कुम्हार), 9. स्कल्पटर (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, 10. मोची (चर्मकार)/जूता बनाने वाला/फुटवियर कारीगर, 11. मेसन (राजमिस्त्री), 12. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॅयर बुनकर, 13. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), 14. बार्बर (नाई), 15. गारलैंड मेकर (मालाकार), 16. वाशरमैन (धोबी), 17. टेलर (दर्जी) और 18. फिशिंग नेट निर्माता को शामिल करेगी.

योजना के तहत मिलेगा इतना लाभ

बता दें कि मंत्रालय के मुताबिक योजना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही लाभार्थियों आधारभूत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसका मकसद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है.

ये भी पढ़ें:

MP Weather News: आफत की बारिश जारी, कई जिलों में नदी-नाले उफान पर, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा; बांध के गेट खुले

Dalai Lama: सिक्किम दलाई लामा के स्वागत के लिए तैयार, सिक्किम के मुख्य सचिव ने यात्रा से जुड़ी तैयारियों का लिया जायजा

Health Update: अगर आप को भी होती है बार-बार थकान, तो इन चीजों का कम करें सेवन

Author Gita Mehta Died: ओडिशा CM नवीन पटनायक की बड़ी बहन गीता मेहता का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Vishwakarma Scheme, PM Vishwakarma Scheme, पीएम विश्वकर्मा योजना, विश्वकर्मा योजना, PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2023, PM Vishwakarma Yojana Online Apply

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article