Bansal News : प्रधानमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खास स्कीम शुरू की है पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी वालों को फिर से अपना काम शुरू करने के लिए सरकार लोन दे रही है।
पीएम स्वनिधि योजना
कोरोना महामारी के समय जो लोग अपना रोजगार गंवा चुके है उनके लिए बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है ऐसे छोटे व्यवसायियों के लिए सरकार पुनः अपना रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। जो लोग अपना रोजगार खो चुके थे उन्हें काफी मुश्किलों से सामना करना पड़ रहा था उनकी इसी परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 10 हज़ार रुपए का बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है।
मिलेगी इतनी सब्सिडी
पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 10 हज़ार रुपए का बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है।सबसे बड़ी बात ये है इस स्कीम के तहत लोन लेने वालों को सरकार ही तरफ से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। पहली बार का लोन चुकाने के बाद दूसरी बार लोन लेने पर दोगुना क़र्ज़ भी ले सकते है।
इस तरह कर सकते है आवेदन
छोटे व्यवसायियों के लिए सरकार पुनः अपना रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है।पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana)के तहत लिया गया लोन एक साल की अवधि में चुकाना होता है।लोन लेने वाले हितग्राही हर महीने भी किश्त की रकम चूका सकते है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। लोन की राशि लेने के लिए किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते है। बैंक में जाकर पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरना होगा उसके साथ ही आधार कार्ड की फोटाकॉपी अटैच करनी होगी जैसे ही आवेदन को मंजूरी मिल जाएगी तो लोन की पहली किश्त सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।