Advertisment

PM Surya Ghar Yojana: अब हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, 1 करोड़ लोग कर चुके हैं आवेदन, ऐसे करे यहां से ऑनलाइन अप्लाई

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया था

author-image
Kalpana Madhu
PM Surya Ghar Yojana: अब हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, 1 करोड़ लोग कर चुके हैं आवेदन, ऐसे करे यहां से ऑनलाइन अप्लाई

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) से ठीक पहले पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna) को लॉन्च किया था और इसके बेनेफिट्स को लेकर स्कीम को जबरदस्त रिस्पांस मिला है।

Advertisment

इसमें 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही केंद्र सरकार सब्सिडी (subsidy) भी दे रही है, जो 78,000 रुपये तक है।  फ्री बिजली के लिए अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, इसकी जानकारी बीते दिनों पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की थी।  अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं, तो इसका प्रोसेस बेहद आसान है।

योजना की डिटेल

पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM-Surya Ghar Free Electricity Scheme) के जरिए 1 करोड़ घर के छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। योजना के तहत लाभार्थी को सरकार अलग-अलग कैटेगरी में 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है। इससे लाभार्थी को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, जिससे सालाना 18 हजार रुपये बचत का अनुमान है।

बता दें कि योजना के तहत 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट क्षमता वाले पैनल के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक वाले पैनल के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

Advertisment

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए कौन–कौन से दस्तावेज लगेंगे

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी जो निम्नलिखित है –

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

राशन कार्ड

बिजली बिल

आय प्रमाण पत्र

बैंक खाता पासबुक

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करना होगा।

-इसके बाद अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का चयन करें।

-इसके बाद आपको अपने राज्य, बिजली वितरण कंपनी, बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल का चयन करना होगा।

Advertisment

- इसके बाद जब आगे बढ़ेंगे तो नया पेज खुलेगा उस पर कंज्यूमर नंबर,  मोबाइल नंबर एंटर कर लॉगिन करना होगा।

-यहां एक फॉर्म होगा, जिसमें दिए गए गाइडलाइन के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें। अप्लाई करने के बाद फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करना होगा। - अप्रूवल मिलने के बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से पैनल इंस्टॉल करा सकते हैं। इसके बाद आपको डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।

- नेट मीटर इंस्टॉल और DISCOM की ओर से जांच-पड़ताल के बाद आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा। कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिलते आपको पोर्टल पर कैंसिल चेक और बैंक अकाउंट की डिटेल सब्मिट करनी होगी।

Advertisment

-डिटेल सब्मिट होने के 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में subsidy के पैसे आ जाएंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें