हाइलाइट्स
-
आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री पीएम श्री योजना की करेंगे छत्तीसगढ़ में शुरुआत
-
पहले चरण में प्राइमरी स्तर के 193 और 18 सेकंडरी स्तर के स्कूल शामिल
-
छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग समेत अन्य सोशल एजुकेटर की शिक्षा
रायपुर। PM Shri Yojana: आज छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राजिंग इंडिया पीएम श्री योजना की शुरुआत होगी।
इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। इस शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के 211 स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल करने चयन किया गया है।
बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5.30 बजे से की जाएगी। इस पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे।
कार्यक्रम राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे।
संबंधित खबर:Mahasamund News: स्कूल का बोर खराब, नाली का गंदा पानी पीने को मजबूर बच्चे, एक साल में जर्जर हुआ भवन
पहले चरण में 211 स्कूलों का चयन
केंद्र सरकार ने देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर में सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। बता दें कि देशभर में केंद्र सरकार द्वारा 14 हजार 500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) में अपग्रेड किया जा रहा है।
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इन स्कूलों में प्रारंभिक स्तर के 193 प्राइमरी स्कूल और 18 स्कूल हायर सेकंडरी स्तर के शामिल किए गए हैं।
पीएम श्री योजना के तहत, प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल होंगे अपग्रेड
• 19 फरवरी को, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम का शुभारंभ
• राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय…
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 18, 2024
छात्राें को मिलेगा प्रशिक्षण
विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।
पीएम श्री स्कूल में मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के तहत चयनित स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। जिसमें स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, खेल उपकरण, प्रयोगशाला आदि सुविधाएं विकसित की जाएगी।
ये स्कूल आस-पास के स्कूलों में मेंटरशिप भी प्रदान करेंगे।
करियर काउंसलिंग, खेल जैसी सुविधाएं भी
स्कूल शिक्षा सचिव ने जानकारी दी है कि पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के तहत शुरू किए गए स्कूलों में वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण,
किशोरावस्था के कार्यक्रम, करियर काउंसलिंग, वार्षिक शाला अनुदान, ग्रीन स्कूल, स्पोर्टस, योग,
खेल शिक्षक प्रशिक्षण, सोशल एजुकेटर, समावेशी शिक्षा जैसी गतिविधियां भी होंगी।
छात्रों को आवेदन करने की जरूरत नहीं
इस योजना (PM Shri Yojana) के अंतर्गत ऐसे स्कूल पात्र होंगे, जिन स्कूल का सिलेक्शन योजना में किया जाएगा। इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी योजना के अंतर्गत जो सुविधाएं दी जाएंगी, उनका लाभ उठाने का मौका उन्हें मिलेगा।
बता दें कि सरकार ने खुद ही इन स्कूलों का सिलेक्शन किया है। जहां पढ़ने के लिए किसी भी विद्यार्थी को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
जान सकेंगे किस स्कूल का हुआ चयन
केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) का एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर आप स्कूलों के कार्य और विकास की जानकारी ले सकेंगे।
साथ में कौन-कौन से स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इसमें आप यह भी जान सकेंगे कि इस योजना के तहत आपके क्षेत्र के कौन-कौन से स्कूल सामने आए हैं। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी योजना का फायदा मिलेगा।
पीएम श्री स्कूलों का ऐसे होगा चयन
बता दें कि पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) स्कूल के चयन के लिए हर तीन माह में ऑनलाइन पोर्टल खुलता है।
इसके अलावा यदि आपके भी स्कूल को इसकी जरुरत है तो आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद आपको अधिकारिक पोर्टल में जाकर लॉग इन करना होगा
और आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। साथ में सरकारी अधिकारियों की टीम स्कूलों के निरीक्षण करती है। इसमें देखा जाएगा कि किन स्कूलों को आधुनिकीकरण की आवश्यकता है या नहीं।
इसके बाद इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बता दें कि इन स्कूलों (PM Shri Yojana) में ज्यादा से ज्यादा दो स्कूलों का चयन एक ब्लॉक से किया जाता है।
इसके लिए आपको किसी भी तरह के ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसमें विभाग स्वयं ही निरीक्षण करेगा। इसके बाद स्कूलों की लिस्ट तैयार की जाएगी।
21 अगस्त तक करें आवेदन
बता दें कि पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के तहत दूसरे चरण में स्कूलों को शामिल करने की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।
इसके बाद 31 अगस्त तक जिला स्तर पर सभी आवेदन करने वाले स्कूलों का सत्यापन किया जाएगा, फिर उसके बाद 5 सितंबर तक राज्य, केंद्र स्तर पर उसका अनुमोदन किया जाएगा।