/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Shri-Air-Ambulance-Service.webp)
हाइलाइट्स
MP में मरीजों के लिए PM श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू
गंभीर मरीज को इलाज के लिए फ्री में ले जाएगा हेलीकॉप्टर
आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर देना पड़ेंगे 2 लाख रुपए
PM Shri Air Ambulance Service: मध्यप्रदेश सरकार गंभीर मरीजों के लिए PM श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने वाली है, इसके तहत गंभीर मरीज को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर फ्री में ले जाएगा।
ये सेवा प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए फ्री रहेगी। वहीं जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं होगा, उन्हें 2 लाख रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा।
बता दें कि सड़क या औद्योगिक दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा में घायल और आयुष्मान कार्डधारी मरीजों से राज्य के बाहर इलाज के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800015680554635699
इन 2 विमानों को करार
जानकारी के मुताबिक एमपी सरकार ने बेंगलुरू की प्राइवेट एयर एंबुलेंस कंपनी इंटरनेशनल क्रिटिकल केयर एयर ट्रांसफर टीम (ICACC) के साथ 29 मई को दो एयर एंबुलेंस के लिए करार किया है।
इनमें एक ‘किंग एयर सी-90’ विमान व एक ‘बेल-407’ हेलीकॉप्टर है। यह करार 31 मई 2025 तक के लिए है।
प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए मिलेगी ये सेवा
बेल 407 हेलीकॉप्टर: ये हेलीकॉप्टर सुबह 6:30 से शाम 5:30 तक चलेगा। इसमें 6 लोगों के बैठकर जा सकेंगे। एक पायलट, एक डॉक्टर, एक पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा।
किंग एयर C-90 विमान: ये हेलीकॉप्टर दिन-रात उपलब्ध रहेगा। डबल इंजन फिक्स्ड विंग कनवर्टेड फ्लाइंग ICU एयर क्राफ्ट में 2 पायलट, एक डॉक्टर, एक पैरामेडिकल स्टाफ होगा। जिसमें 6 लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी।
ये जानना भी जरूरी, गुजरात में इतना लगेगा शुल्क
- आपातकाल समय में: सड़क औद्योगिक दुर्घटना या आपदा में CMHO की सिफारिस पर कलेक्टर मंजूरी देंगे। संभाग से बाहर जाने के लिए स्वास्थ्य आयुक्त की मंजूरी जरूरी रहेगी।
- राज्य के अंदर: संबंधित मेडिकल कॉलेज की डीन की सिफारिस पर संभागीय आयुक्त मंजूरी देंगे।
- राज्य के बाहर: जिनके पास आयुष्मान कार्ड है उनको राज्य से बाहर फ्री में ले जाने के लिए संचालक चिकित्सा सेवा की मंजूरी जरूरी रहेगी।
-सशुल्क सेवा: प्रदेश से बाहर या भीतर इसकी सेवा लेने वाले गंभीर रोगियों को राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के ऑफिस से परमिशन लेनी होगी।
इतनी लगेगी फीस
बता दें कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड है उनको ये सेवा फ्री में मिलेगी। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उनके लिए विंग एंबुलेस के लिए 1,78,900 रु. और हेली एंबुलेंस के लिए प्रति घंटे 1,94,500 देने होंगे।
अन्य राज्यों में इतनी लगेगी फीस
गुजरात सरकार ने एयर एंबुलेंस सेवा 2022 में शुरू की थी। गुजरात के रहवासियों से 50 हजार रुपए प्रति घंटा और दूसरे राज्य वालों से 65 हजार रुपए प्रति घंटे की दर से चार्ज लिया जा रहा है। झारखंड में 3 से 8 लाख रु. लिए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में 17-18 जून तक मानसून की एंट्री, कुछ जिलों में सुबह से हो रही बारिश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us