/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk-1.jpg)
Pakistan: अक्सर भारत के खिलाफ आग उगलने वाले पाकिस्तानी पीएम ने इस बार कुछ अलग ही राग अलापा है। ये बात दुनिया से छिपी नहीं है इस वक्त पाकिस्तान अपने सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भारत को लेकर बयान सामने आया है। एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि हमने अपना सबक सीख लिया है। हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं।
दोनों को एक-दूसरे के साथ ही रहना है।
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अल अरबिया टीवी को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई सारे मुद्दों पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा, " भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और दोनों को एक-दूसरे के साथ ही रहना है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें, तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करें। भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए और इससे गरीबी और बेरोजगारी ही आई है। हमने अपना सबक सीख लिया है। हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते। "
पीएम मोदी को दिया ये संदेश
उन्होंने आगे कहा कि हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं, देश में खुशहाली लाना चाहते हैं। हमारे लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं। हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते। यही संदेश है, जो मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us