PM Modi Varanasi Visit: 43वीं बार काशी पहुंचे पीएम मोदी, BHU में PM मोदी का दिखा भोजपुरी अंदाज, पूर्वांचल को देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi Varanasi Visit: मोदी दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैं। गुरुवार रात लगभग 10 बजे पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

PM Modi Varanasi Visit: 43वीं बार काशी पहुंचे पीएम मोदी, BHU में PM मोदी का दिखा भोजपुरी अंदाज, पूर्वांचल को देंगे करोड़ों की सौगात

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में
  • वाराणसी में 1 घंटे में 25KM का रोड-शो
  • कार्यकर्ताओं ने की फूलों की बारिश

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैं। गुरुवार रात लगभग 10 बजे पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

https://twitter.com/i/status/1760907037494378931

सीएम योगी के साथ कार से पीएम ने 25 किलोमीटर तक रोड शो किया। पीएम फुलवरिया फ्लाईओवर पर कार से नीचे उतरे और काम का जायजा लिया। मोदी का काफिला एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस करीब 1 घंटे में पहुंचा। गेस्ट हाउस में मौजूद कुछ भाजपा नेताओं से पीएम ने मुलाकात की।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए देर रात तक हजारों भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह ढोल नगाड़ों के साथ मौजूद रहे। अपने सांसद की एक झलक देखने के लिए काशी के आम लोग भी सड़क के किनारे देर तक खड़े रहे और जय श्रीराम के साथ ही हर-हर महादेव के नारे लगाते रहे।

   भारत विविधता में एकता की भूमि- PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा ‘हमारे ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म के उत्थान में जिन भाषाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है, संस्कृत उनमें सबसे प्रमुख है।  भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख अभिव्यक्ति है।  भारत एक यात्रा है, संस्कृत उसके इतिहास का प्रमुख अध्याय है।  भारत विविधता में एकता की भूमि है, संस्कृत उसका उद्गम है।

   काशी में विकास का डमरू बज रहा है- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में करने वाले तो महादेव हैं।  जहां महादेव की कृपा हो जाती है, वह धरती ऐसे ही संपन्न हो जाती है।  काशी में विकास का डमरू बज रहा है। ’

   BHU में PM मोदी का भोजपुरी अंदाज

https://twitter.com/i/status/1760904156359897474

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का BHU में भोजपुरी अंदाज दिखा।  अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई बार भोजपुरी बोला।

   PM मोदी ने मंत्रियों से मांगा 100 दिन का एक्शन प्लान

प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को बड़ा निर्देश दिया है।  पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को 100 दिन का एक्शन प्लान देने का निर्देश दिया है।  साथ ही पिछले 5 साल का रिकॉर्ड भी देने को कहा गया है।

   मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी को विकास और विरासत के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।  किस तरह आधुनिकता का विस्तार होता है यह दुनिया देख रही है। रामलला के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद अब अयोध्या भी इसी तरह निखर रही है।

देश में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों पर भी आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ मिला है। अगले 5 वर्षों में इसी आत्मविश्वास से देश में सफलताओं के प्रतिमान बढ़ेगा और यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।

   कई अन्य परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी की सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए, प्रधानमंत्री एनएच-233 के घरगरा-ब्रिज-वाराणसी खंड के चार लेन सहित कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सेवापुरी में एचपीसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, यूपीएसआईडीएएग्रो पार्क करखियांव में बनास काशी संकुल दूध प्रसंस्करण इकाई; यूपीएसआईडीए एग्रो पार्क, करखियांव में विभिन्न बुनियादी ढांचे का कार्य और बुनकरों के लिए रेशमी कपड़ा छपाई सामान्य सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार देर रात काशी पहुंचने पर शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article