हाइलाइट्स
-
PM मोदी करेंगे सिक्किम में रेलवे स्टेशन का शिलान्यास
-
सिवोक-रंगपो प्रस्तावित लाइन में हैं 14 सुरंग
-
1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास करेंगे पीएम
Sikkim Railway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। इसके तहत एक एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो सुरक्षा और रणनीतिक रूप से बहुत अहमियत रखता है और यह है सिक्किम का रेंगपो रेलवे स्टेशन, जहां आजादी के बाद पहली बार रेल पहुंचेगी।
अब तक क्यों नहीं पहुंची ट्रेन?
सिक्किम जाने वाले लोगों को जल्द ही रेलवे का रास्ता भी मिलने वाला है। अभी तक राज्य में रेलवे लाइन न होने की सबसे बड़ी वजह ऊंचे पहाड़ों का होना है। पहाड़ों में कई सुरंगें बनानी पड़ी है और यह काम आसान नहीं है। अब रेल लाइन पहुंचाई जा रही है।
सेना को मिलेगी मदद
सिक्किम भारत का पूर्वोत्तर सीमा से लगा महत्वपूर्ण राज्य है। अभी सिक्किम को शेष भारत से जोड़ने के लिए केवल एनएच10 ही रास्ता है। ख़राब मौसम में ये रास्ता बंद हो जाता है, जबकि बारिश के मौसम में तीस्ता नदी के वेग से सड़कें बह जाती हैं।
इस सिवोक प्रोजेक्ट में चूंकि ज़्यादातर टनल है इसलिए मौसम की मार अब कनेक्टिविटी को बदहाल नहीं कर सकती। इसके साथ ही सिक्किम एक बॉर्डर राज्य है जहां हमेशा चीन की निगाह रहती है, ऐसे में इस कनेक्टिविटी का फ़ौज को भी फ़ायदा मिलेगा।
तीन चरणों में पूरा होगा रेंगपो रेलवे स्टेशन का काम
रेंगपो रेलवे स्टेशन का काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले फेज में सिवोक से रेंगपो तक, दूसरा चरण रंगपो से गंगटोक तक और तीसरे चरण में गंगटोक से नाथुला तक स्टेशन तैयार किया जाएगा। रेल लाइन परियोजना सिवोक-रंगपो (44 किलोमीटर) की स्वीकृति साल 2022 में दी गई थी।
44.96 किलोमीटर की कुल लंबाई में से 38.65 किलोमीटर (86 प्रतिशत) सुरंगों में, 2। 24 किलोमीटर (5 प्रतिशत) पुलों पर और 4.79 किलोमीटर (9 प्रतिशत) लंबाई स्टेशन यार्डों की ओपन कटिंग/फिलिंग में है।