PM Narendra Modi Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे गरीबों का पैसा लौटाने को लेकर काम कर रहे हैं। जांच एजेंसियों ने सवा लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इस संपत्ति का ऑक्शन करके कैसे वो पैसे गरीबों को लौटाए जाएंगे, इस पर विचार जारी है। एक निजी चैनल को दिए इंटव्यू में पीएम मोदी ने ये बयान दिया।
‘लोगों को पैसा कैसे लौटाएं पर काम जारी’
पीएम मोदी ने कहा कि अभी हमने काफी पैसे जब्त किए हैं। सवा लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की है। केरल में कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसा रैकेट चलाती है। ये बड़े ईमानदारी का ठेका लेकर घूम रहे हैं। कॉपरेटिव में गरीबों के पैसे हैं। ज्यादातर नौकरी पेशा वालों के पैसे और आदमी फिक्स डिपॉजिट में पैसे देता है। बेटी बड़ी होगी तो शादी के लिए काम आएंगे, बेटा बड़ा होगा तो एक कमरा बड़ा होगा। इन लोगों ने पैसों को अपने निजी बिजनेस पार्टनरशिप के लिए बांट दिए और हजारों करोड़ का घपला किया है। हमने प्रॉपर्टी जब्त की है। कैश और संपत्ति को ऑक्शन करके वो पैसे कैसे लौटा सकते हैं, इस पर काम कर रहे हैं।
‘अब तक इतने रुपए लौटा चुकी सरकार’
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अब तक 17 हजार करोड़ रुपए लौटाए जा चुके हैं। लालू जी, जब रेल मिनिस्टर थे। गरीब लोगों को जॉब देने के बहाने जमीन लिखवा ली। इसका ट्रेल मिला है। बेचारा डर के मारे एफिडेविट देने को तैयार नहीं है। हम उसका ऑक्शन करके गरीब को जमीन वापस करने का सोच रहे हैं। मैं काफी दिमाग लगा रहा हूं। ये मेरे मन से हो रहा है कि ये गरीबों का पैसा है। पद का दुरुपयोग करके लूटा है। ये वापस मिलना चाहिए। मैं लीगल टीम की मदद ले रहा हूं। मैंने ज्यूडिशरी के लोगों से कहा कि कुछ रास्ता बताओ, पैसे पड़े रहने से मुझे क्या मतलब है।
ये खबर भी पढ़ें: Swati Maliwal misbehavior case: स्वाति ने केजरीवाल के पीए पर मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने लिए बयान
नई न्याय संहिता में कई समाधान
पीएम मोदी ने बताया कि नई न्याय संहिता में कुछ सुविधाएं हम लाए हैं। पीएम ने कानून बनने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि वो कानून ऐसा बना कि मेरे यहां भावनगर में, जब मैं मुख्यमंत्री था तो वो जो काला गुड़ होता है न, वो बहुत बड़ी मात्रा में पकड़ा गया। काला गुड़ अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होता है। वो पुलिस थाने में रखा था। बारिश आने पर भीग गया। उस पर मच्छर-मक्खी, इतना ढेर हो गया कि उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया। कानून कहता है कि आप उसे डिस्पोज नहीं कर सकते। तबसे मेरे मन में था कि कानून बदलना चाहिए। नई न्याय संहिता में कई सॉल्यूशन लाए गए हैं।
धर्म के आधार पर आरक्षण पर ये बोले पीएम
धर्म के आधार पर आरक्षण पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी जब तक जिंदा है, SC, ST और ओबीसी में से आरक्षण का रत्तीभर भी हिस्सा मैं धर्म के आधार पर नहीं देने दूंगा। आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है।
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन पहले से ही भाजपा का मत रहा है। यह कोई नया नहीं है। मुझे बड़ा दर्द होता है कि जब एक राज्य में चुनाव हो रहा हो और देश का प्रधानमंत्री उस राज्य में जाकर किसी भी दल के मुख्यमंत्री के खिलाफ भाषण कर रहा हो, ऐसे देश कैसे चलेगा ? पॉलिटिकल मजबूरी है कि मुझे उस राज्य में जाकर बोलना पड़ रहा है। अच्छा होगा एक साथ चुनाव हो, जो भी बोलना हो, सब लोग बोल लेंगे। पीएम ने चुनावी खर्च का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक पॉलिटिकल कमेटमेंट नहीं बल्कि देश के लिए जरूरी कदम है।