Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 2 जुलाई को लोकसभा में कांग्रेस पर करारा तंज कसा। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश की प्रगति को रोकने का आरोप भी लगाया। मोदी ने कांग्रेस को परजीवी बताया।
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, ‘जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है और चुनौतियां भी बढ़ रही हैं।
जिन्हें भारत की प्रगति से दिक्कत है, जो भारत की प्रगति को चुनौती के रूप में देखते हैं, वो गलत हथकंडे भी अपना रहे हैं।
मोदी के टारगेट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी रही। उन्होंने कहा ये ताकतें भारत की डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डायवर्सिटी पर हमला कर रही हैं।
मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया जिक्र
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, यह चिंता सिर्फ सरकार और सत्ता पक्ष की नहीं है, देश की जनता और सुप्रीम कोर्ट तक सब कोई इस बात से चितिंत है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट में बड़ी गंभीरता से कहा है कि ऐसा लगता है इस महान देश की प्रगति पर संदेह प्रकट करने, उसे कम करने और हर संभव मोर्चे पर उसे कमजोर करने का एक ठोस प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की किसी भी कोशिश को रोक दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस का इकोसिस्टम भी बड़ी चुनौती
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो यह चिंता जाहिर की है। इस पर हम और सदन के बाहर जो भी लोग हैं, सभी को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
देश में भी कुछ लोग हैं जो ऐसी ताकतों की मदद कर रहे हैं। देश के सभी लोगों को ऐसी ताकतों से अलर्ट रहने की जरूरत है।
2014 में सरकार में आने के बाद देश के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस का इकोसिस्टम भी रहा है।
‘कांग्रेस को उसी की भाषा में देंगे जवाब’
मोदी (Narendra Modi) ने कहा, इस इकोसिस्टम से मिली खाद-पानी इसी के दम पर ये कांग्रेस की मदद से ये इकोसिस्टम 70 साल तक फला-फुला है।
मैं आज इस इकोसिस्टम को चेतावनी देता हूं, जिस तरह इकोसिस्टम ने ठान लिया है कि देश की विकास यात्रा को रोक देंगे, प्रगति को डिरेल कर देंगे।
मैं आज बता देना चाहता हूं कि उसकी हर साजिश का जवाब अब उसी की भाषा में मिलेगा।
ये भी पढ़ें: UP के हाथरस में भगदड़: भोले बाबा के सत्संग में अब तक 107 लोगों की मौत, अलीगढ़ कमिश्नर ने की पुष्टि, सैंकड़ों घायल
सकारात्मक राजनीति बहुत जरूरी- मोदी
पीएम मोदी(Narendra Modi) ने कहा, ये देश देशविरोधी साजिशों को कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। ये ऐसा कालखंड है जब दुनिया भारत की प्रगति को बहुत गंभीरता से ले रही है।
अब चुनाव हो चुके हैं। 140 करोड़ देशवासियों ने पांच साल के लिए फैसला सुना दिया है।
उन्होंने कहा, सकारात्मक राजनीति इस कालखंड में बहुत जरूरी है।
अपने साथी पक्ष के साथ ही इंडी गठबंधन को कहना चाहूंगा कि आइए मैदान में, जहां-जहां आपकी सरकार है, वहां गुड गवर्नेंस पर कंप्टीशन करें।