हाइलाइट्स
-
पीएम मोदी ने सहानपुर में की रैली
-
रैली में मोदी के साथ योगी भी रहे
-
कांग्रेस के जयराम रमेश ने किया पलटवार
PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कई जगह रैलियां और सभाओं को संबोधित किया।
मोदी ने अजमेर में कहा कि तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ और बड़े फैसले लेने जा रहा हूं। मैं पूरी तैयारी करके बैठा हूं।
दस साल में जो कार्रवाई हुई, वह ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ बाकी है।
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रैली में कहा, “कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप दिखाई दे रही है।
इसमें थोड़ा बहुत जो हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है।”
…कांग्रेस दशकों पहले समाप्त हो चुकी- मोदी
मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, “आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है।
अभी जो कांग्रेस बची है, उसके पास ना देशहित में नीतियां हैं और ना ही राष्ट्रनिर्माण की सोच है। मोदी ने कहा कि कल ( शुक्रवार ) कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है।”
मुखर्जी बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ सरकार में शामिल थे- जयराम रमेश
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार किया।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को अपना इतिहास नहीं पता। वास्तव में वह कोई और नहीं, बल्कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जो बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन सरकार में शामिल थे।
हिंदू महासभा सिंध और उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत में भी मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में थी।”
बीजेपी करती है विभाजन की राजनीति
जयराम रमेश ने कहा कि 1940 की शुरुआत में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग की गठबंधन सरकार में शामिल थे। जयराम ने कहा- कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा विभाजन की राजनीति में विश्वास करती है और ऐसा करती भी है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात
10 साल में जो किया, ये तो सिर्फ ट्रेलर है- मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि भ्रष्टाचारी गरीबों के सपनों को तोड़ते हैं।
आपको लुटते हैं। मैं आपके बेटे बेटियों को बचाने के लिए गालियां खा रहा हूं। मोदी को धमकी दी जा रही है। मेरे देशवासियों यह मोदी है, जो पीछे नहीं हटेगा। 10 साल में जो मोदी ने किया है।
ये तो ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का मेगा प्लान
पीएम मोदी यह भी बोले
मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती है। आपने मेरा काम देखा है। हर पल देश के नाम। मैं आपको कहता हूं कि 24X7 और 2047 तक मोदी का हर पल आपके नाम, देश के नाम है। इसलिए मोदी कहता है कि आपका सपना मोदी का संकल्प है।