पीएम नरेंद्र मोदी ने ली कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने ली कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने राज्यों द्वारा की जा रही व्यवस्था की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। सीएम भूपेश बघेल के असम प्रवास पर होने के कारण उनके स्थान पर छत्तीसगढ़ की ओर से गृहमंत्री साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने बैठक में सभी राज्यों में कोविड टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने राज्यों द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी पूछा और आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी शामिल हुए। वहीं नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्यों की व्यवस्था की जानकारी ली।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password