/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-rajasthan-Visit-2.webp)
PM Modi Rajasthan Visit Live: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने इस अवसर पर देशनोक स्थित प्रसिद्ध श्री करणी माता मंदिर में दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में करीब 26,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलाना गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात कही। पीएम मोदी ने कहा- सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। इसके साथ ही जनसभा के अंत में पीएम मोदी ने लोगों से वंदे मातरम के नारे भी लगवाए।
1:00 PM
'पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। जब भी लड़ाई होती है तो मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है। कई दशकों से यही चला आ रहा था। भारत में डर का माहौल बनाता था, लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो माेदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।
12:55 PM
दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोलने जा रहे 7 प्रतिनिधिमंडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने लाने के लिए भारत के सात प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सदस्य और विदेश नीति के विशेषज्ञ शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब किया जाएगा, ताकि पूरी दुनिया जान सके कि वह आतंकवाद का समर्थन कैसे करता है।
12:50 PM
आतंकवाद से निपटने की भारत की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आतंकवाद से निपटने की भारत की रणनीति अब बिल्कुल स्पष्ट हो गई है। उन्होंने तीन मुख्य सिद्धांतों को रेखांकित किया:
पहला – अगर भारत पर आतंकी हमला होता है, तो जवाब बेहद कठोर होगा। इसका समय, तरीका और शर्तें भारत की सेनाएं तय करेंगी, किसी और की नहीं।
दूसरा – अब भारत किसी भी परमाणु हमले की धमकी से डरने वाला नहीं है। ये पुरानी चालें अब असर नहीं करेंगी।
तीसरा – अब भारत आतंकवाद फैलाने वालों और उन्हें समर्थन देने वाली सरकारों में फर्क नहीं करेगा। आतंकी संगठनों और उन्हें पनाह देने वाले देशों को एक ही नजर से देखा जाएगा। पाकिस्तान की "स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर्स" की दलील अब स्वीकार नहीं की जाएगी।
12:48 PM
PM Modi Rajasthan Visit Live: जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया- पीएम मोदी
बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग हमारे देश की बेटियों की मांग का सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया है। जो भारत की धरती पर खून बहाते थे, उन्हें एक-एक बूंद का जवाब दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो ये सोचते थे कि भारत चुप बैठा रहेगा, आज वही लोग अपने घरों में छिपे हुए हैं। जिन्हें अपने हथियारों पर घमंड था, आज वे खुद मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
12:45 PM
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म के आधार पर हमला कर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। उन्होंने कहा कि ये वारदात भले ही पहलगाम में हुई, लेकिन उसकी पीड़ा पूरे 140 करोड़ भारतीयों ने महसूस की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उस दुखद घटना के बाद पूरे देश ने एक स्वर में संकल्प लिया कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है और दोषियों को ऐसी सज़ा देनी है जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि देश की जनता के आशीर्वाद और सेना के साहस के बल पर हम अपने उस संकल्प पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को पूरी स्वतंत्रता दी, और हमारी थल, जल और वायु सेनाओं ने मिलकर ऐसा रणनीतिक घेरा तैयार किया कि पाकिस्तान को घुटनों के बल आना पड़ा।
12:40 PM
सिंचाई परियोजनाओं से राजस्थान के किसानों लाभ मिलने की उम्मीद- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार एक ओर सिंचाई से जुड़ी परियोजनाओं को तेजी से पूरा कर रही है, तो दूसरी ओर नदियों को आपस में जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को जोड़ने वाली परियोजना से राजस्थान के किसानों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
12:38 PM
बीकानेरी भुजिया और रसगुल्ले की मुठास दुनियाभर में बनाएगी अपनी पहचान- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के पलाना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी बीकानेर की बात होगी, तो यहां की मशहूर भुजिया का स्वाद और रसगुल्ले की मिठास पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएंगे और इसे और भी आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने बताया कि बीकानेर में रिफाइनरी का काम अब अंतिम चरण में है। इसके साथ ही अमृतसर से जामनगर तक छह लेन वाला एक बड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो राजस्थान के कई ज़िलों से होकर गुजरेगा। यह प्रोजेक्ट राज्य में औद्योगिक विकास को नई गति और ऊंचाई देगा।
12:35 PM
सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतरीन सड़कों का निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की सीमावर्ती क्षेत्रों में अब बेहतरीन सड़कों का निर्माण हो रहा है, जिससे सुरक्षा और संपर्क दोनों मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए लगभग 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
रेलवे क्षेत्र की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। यह राशि वर्ष 2014 की तुलना में लगभग 15 गुना अधिक है, जो इस क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास को दर्शाता है।
12:30 PM
PM Modi Rajasthan Visit Live:माल गाड़ियों के लिए अलग से ट्रैक- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सरकार माल गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक बिछा रही है, ताकि यात्री ट्रेनों पर असर न पड़े और माल ढुलाई तेज हो सके। उन्होंने बताया कि देश में पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी तेज़ी से काम हो रहा है।
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि देशभर में 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। इन स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन’ नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर देख रहे हैं कि इन स्टेशनों की पहले कैसी हालत थी और अब कैसे ये पूरी तरह बदल गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि "विकास भी, विरासत भी" का मंत्र इन स्टेशनों पर साफ नजर आता है। नए डिज़ाइन न केवल आधुनिक हैं, बल्कि स्थानीय कला, संस्कृति और परंपरा की झलक भी इनमें देखने को मिलती है।
12:20 PM
पीएम मोदी- भारत ट्रेनों को आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी आगे बढ़ रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के पलाना में संबोधन के दौरान कहा कि भारत अब ट्रेनों को भी आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनों से देश की नई रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। आज देशभर में करीब 70 रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक में सुधार हुआ है। साथ ही, देश में 34 हजार किलोमीटर से अधिक नए रेल ट्रैक भी बिछाए जा चुके हैं, जो रेलवे नेटवर्क को और मजबूत बना रहे हैं।
12: 15 PM
भारत में हो रहे तेज विकास कार्यों को देखकर दुनिया चकित- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के पलाना पहुंच चुके हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे तेज विकास कार्यों को देखकर दुनिया चकित है। उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बने अद्भुत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स आज पूरी दुनिया का ध्यान खींच रहे हैं। उत्तर में बना चिनाब ब्रिज लोगों को हैरान कर देता है, तो पूर्व में असम का बोगीबील ब्रिज इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है। पश्चिम में मुंबई के समुद्र पर बना अटल सेतु आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जबकि दक्षिण भारत में पाम्बन ब्रिज अपनी खास बनावट और तकनीक की वजह से खास पहचान रखता है।
11:10 AM
PM Modi Rajasthan Visit Live: पीएम मोदी का एमपी के 6 समेत देश में 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नए सिरे से बने देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें, देशभर में कुल 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का एक साथ उद्घाटन किया गया। मध्यप्रदेश को 6 और छत्तीसगढ़ को 5 अमृत रेलवे स्टेशनों की सौगात दी गई।
11:00 AM
करणी माता मंदिर पहुंचे पीएम मोद, किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के करणी माता मंदिर पहुंच गए हैं। यहां वे करणी माता के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। इसके बाद देशनोक रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
10:30 AM
बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरों की धरती राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर आज गुरुवार को पहुंचे हैं। वे नाल एयरबेस से सीधे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं। यह वही पवित्र स्थल है, जिसे हाल ही में पाकिस्तान द्वारा संभावित हमले का निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, स्थानीय लोगों का दृढ़ विश्वास है कि मां करणी की कृपा के चलते पाकिस्तान के मंसूबे नाकाम रहे।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को न केवल धार्मिक आस्था से जोड़ा जा रहा है, बल्कि इसे भारत की आध्यात्मिक ताकत और राष्ट्रभक्ति का प्रतीकात्मक संदेश भी माना जा रहा है। उनके इस दौरे से क्षेत्र में सुरक्षा और सांस्कृतिक विश्वास दोनों को नया बल मिलेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Jyoti Malhotra Pakistan Shadi: पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट अली हसन के साथ चैट वायरल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jyoti-Malhotra-Pakistan-me-Shadi-chat-viral-jasoos.webp)
Jyoti Malhotra Pakistan Shadi: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट हुई ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और खुलासा हुआ है। ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us