PM Narendra Modi Shahdol Live: शहडोल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, CM शिवराज सिंह ने किया स्वागत

शहडोल। PM Narendra Modi Shahdol Live: पीएम नरेंद्र मोदी शहडोल पहुंच चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने स्वागत किया।

PM Narendra Modi Shahdol Live: शहडोल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, CM शिवराज सिंह ने किया स्वागत

शहडोल। PM Narendra Modi Shahdol Live: मध्य प्रदेश दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी शहडोल पहुंच चुके हैं। तेज बारिश के बीच जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के विमान से लैंड करने के बाद वे शहडोल के लिए निकले थे। यहां सीएम शिवराज सिंह और राज्यपाल मंगूभाई पटेल समेत सभी मंत्री उनका स्वागत किया।

शहडोल में पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल सिकिल सेल पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल से हितग्राही सिकिल सेल के हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने रिमोट दबाकर किया स्वास्थ्य कर्मियों के ट्रेनिंग मॉडल का शुभारंभ किया। जानकारी दी गई कि सिकल सेल से निपटने देश के 278 जिलों में हेल्थ एंड वेल सेंटर के माध्यम से इलाज किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणाएं

शहडोल में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि रानी दुर्गावती का चांदी का सिक्का चलाया जाएगा। उनके नाम का अभियान भी चलाया जाएगा। रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी। रानी दुर्गावती की जीवन पर आधारित फिल्म बनेगी।

सिकलसेल कार्ड भेंट किया

पीएम मोदी ने इस दौरान रीना सिंह गौर, भीमराव कोल, राजेंद्र सिंह, दीपक कुमार, मंदाकिनी के लिए सिकलसेल कार्ड भेंट किया। इसके साथ ही साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। एक करोड़ से ज्यादा आयुषमान पीवीसी कार्ड का वितरण किया। पीएम मोदी ने 7 साल की अदिति यादव, रुबीना के लिए आयुष्मान योजना का कार्ड भेंट किया।

मध्य प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा

-जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री गोपाल भार्गव, पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोटिया , सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक सहित अन्य नेताओं ने किया। यहां से पीएम शहडोल के लिए निकले।

- पीएम नरेंद्र मोदी 3:30 बजे शहडोल में लालपुर स्टेज सभा स्थल पर पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह, राज्यपाल मांगूभाई पटेल सहित केबिनट मंत्रियों ने स्वागत किया।

पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

शहडोल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी बहनों-भाइयों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मध्य प्रदेश के शहडोल में 'सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन' के शुभारंभ से उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का भाषण

वैभवशाली, गौरवशाली,  सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण और जनजातीय गौरव की पुनर्स्थापना के लिए सतत कार्य कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल की पावन धरा पर मध्यप्रदेश के साढ़े 8 करोड़ नागरिकों की ओर से हृदय से स्वागत व अभिनन्दन करता हूं। आपके आगमन से संपूर्ण मध्यप्रदेश अभिभूत व आनंदित है।

-आज सारी दुनिया भारत की जय जय बोल रहीं है
-बलपुर में रानी दुर्गावती का स्मारक बनाया जाएगा
-बीजेपी ने आदिवासी जननायकों के स्मारक बनाए
-कमलनाथ सरकार ने जल जीवन मिशन लागू नहीं किया था
-कांग्रेस सरकार ने 2 लाख पीएम आवास वापस किए
-डबल इंजन की सरकार में बेहतर ढंग से लागू होती है योजना

पीएम मोदी शहडोल में BJP की गौरव यात्रा का समापन करेंगे साथ ही सिकल सेल एनीमिया अभियान का आगाज करेंगे। आयुष्मान कार्ड वितरण की भी शुरूआत यहां से होने वाली है। रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही पकरिया में जनजातिय समाज के साथ संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें- 

Pandit Dhirendra Shastri: खिलचीपुर राजमहल में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का राजसी स्वागत, बाबा बोले अरे पागलों..

Le Aunga Out Now: रिलीज के बाद रोमांटिक गाना हुआ वायरल, कार्तिक-कियारा ने लगाया डांस का तड़का

Punjab Chief Secretary: आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा ने संभाला पंजाब के मुख्य सचिव का पदभार

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम हो सकते हैं कम, पीएम मोदी ने दिए संकेत

Shaheen Afridi: एक ओवर में झटके 4 विकेट, फिर भी अपनी टीम को नहीं दिला सके जीत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article