PM Narendra Modi : एमपी में फिर आएंगे मोदी, 5 दिन में दूसरी बार

PM Narendra Modi : एमपी में फिर आएंगी मोदी, 5 दिन में दूसरी बार pm-narendra-modi-modi-will-come-again-in-mp-for-the-second-time-in-5-days

PM Narendra Modi : एमपी में फिर आएंगे मोदी, 5 दिन में दूसरी बार

भोपाल। पिछले 15 नवंबर PM Narendra Modi को भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश आने वाले हैं। जी हां तीन दिन बाद फिर एमपी आ रहे प्रधानमंत्री मोदी। इस बार उनका आगमन बुंदेलखंड के खजुराहो में होगा। आपको बता दें पीएम मोदी का यह दौरा कुछ ही देर के लिए होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करेंगे।

इसलिए हो रहा है पीएम का आगमन
आपको बता दें इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रांजिट विजिट के लिए 19 नवंबर को खजुराहो आ रहे हैं। इस बार बहुत ही कम समय के लिए उनका आना होगा। पीएम महज 10 से 15 मिनट ही यहां रुकेंगे। इसके बाद यूपी के झांसी के लिए उनकी रवानगी हो जाएगी।

  • पीएम वहां एंटी-टैंक गाइडेट मिसाइल के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
  • अटल एकता पार्क का लोकापर्ण भी करेंगे।
    इसके बाद पीएम खजुराहो एयरपोर्ट से सीधे झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचेंगे।

यह होगा पहुंचने का समय —
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। सीएम शिवराज के साथ कौन उनका स्वागत करेगा इसकी अभी पुष्टि नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11:30 ​बजे राजधानी भोपाल से खजुराहो के लिए पहुंचेंगे। पीएम के स्वागम ​के लिए खजुराहो में तैयारियां शुरू हो गई है।

ग्वालियर डिफेंस की हवाई पट्‌टी से पहुंचेंगे —
झांसी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को पुन: ग्वालियर में उनकी वापसी होगी। यहां से डिफेंस की हवाई पट्‌टी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

जनजातीय गौरव दिवस में हुए थे शामिल
आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को राजधानी भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी के साथ उन्होंने बंसल ग्रुप द्वारा बनाए गए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article