PM Modi Bhopal Visit: मध्यप्रदेश दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भोपाल में रहेंगे दो दिन

Prime Minister Narendra Modi Madhya Pradesh Bhopal Visit Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में दो दिन रहेंगे। सूत्र के हवाले से 23 फरवरी को प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचेंगे।

PM Narendra Modi

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में दो दिन रहेंगे। सूत्र के हवाले से 23 फरवरी को प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 24 फरवरी को पीएम मोदी ग्लोबल समिट में शामिल होंगे और युवाओं से बात भी कर सकते हैं।

दिल्ली में चल रही 1200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बस- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि कार्बन फुटप्रिंट कम करने के व्यापक प्रयासों के तहत राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार की उपलब्ध कराई 1,200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। पीएम मोदी ने छतों पर सोलर पैनल को बढ़ावा देने के कार्यक्रम का हवाला देते हुए इसकी एक और पहल की।

पीएम सूर्यगढ़ योजना

पीएम मोदी ने छात्रों को क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए उपकरण के रूप में “पीएम सूर्यगढ़ योजना” के बारे में बताया। इस योजना में बिजली पैदा करने के लिए घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए। इससे बिजली का बिल भरने की जरूरत खत्म हो गई।

पैदा हुई बिजली से ई-वाहन होंगे चार्ज

प्रधानमंत्री ने छात्रों को बताया कि पैदा हुई बिजली का उपयोग ई-वाहनों को चार्ज करने में किया जा सकता है। इस से फॉसिल फ्यूल पर कम खर्च होगा। साथ ही प्रदूषण रोकने में भी मदद होगी। पीएम ने छात्रों को बताया कि उत्पादित किसी भी अतिरिक्त बिजली को सरकार को बेचा जा सकता है, जो मौद्रिक मुआवजा प्रदान करेगी।

सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। यहां प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित गणमान्य लोगों ने सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी…

कार्यक्रम के दौरान जब पीएम मोदी ने एक छात्रा से पूछा कि बोस का कौन सा नारा उसे सबसे ज्यादा प्रेरित करता है, तो छात्रा ने कहा, "तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी का वादा करता हूं"।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article