PM Modi CG Visit : PM नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित ब्रह्मा कुमारी ध्यान केंद्र में "शांति शिखर" का किया उद्घाटन

PM Modi CG Visit : PM नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित ब्रह्मा कुमारी ध्यान केंद्र में

रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे यहां कहा जाता है, 'आचारः परमो धर्म आचारः परमं तपः। आचारः परमं ज्ञानम् आचरात् किं न साध्यते' अत: आचारण ही सबसे बड़ा धर्म है, आचरण ही सबसे बड़ा तप है और आचरण ही सबसे बड़ा ज्ञान है। आचरण से क्या कुछ सिद्ध नहीं हो सकता। यानी बदलाव तब होता है जब अपने कथन को आचरण में भी उतारा जाए और यही ब्रह्माकुमारी संस्था की आध्यात्मिक शक्ति का स्रोत है।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article