नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है.. दरअसल यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी UPS और नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS चुनने के लिए दी गई मोहलत बढ़ा दी गई है.. अब तारीख तय डेडलाइन को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि इस काम को करने के लिए अब सरकार ने नई लास्ट डेट बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी है. आपको बता दें कि पहले 30 जून 2025 लास्ट डेट थी. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों को UPS-NPS में एक विकल्प चुनने के लिए ज्यादा समय मिलेगा और वे सोच-समझकर फैसला ले सकेंगे.. सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के लिए आवेदन विंडो इसी साल 1 अप्रैल 2025 को शुरू की गई थी और 30 जून 2025 को ये बंद होने वाली थी. दरअसल केंद्र सरकार ने UPS Scheme ऐसे लोगों को फाइनेंशियल बेनेफिट्स देने के लिए तैयार की गई है, जिन्होंने केंद्र सरकार के कर्मचारी के रूप में कम से कम 10 सालों क अपनी सेवाएं दी हैं. इसमें छह महीने की एवरेज अंतिम सैलरी और महंगाई भत्ते के आधार पर कैलकुलेशन करके एकमुश्त पेंशन का लाभ दिया जाएगा.