PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में जीत के बाद पहली बार वाराणसी दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने वहां काशी विश्वनाथ के दर पर मत्था टेका. इसके पहले वे गंगा आरती में भी शामिल हुए. विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वे वाराणसी में बन रहे इंडोर स्टेडिय का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.
मां गंगा ने मुझे गोद लिया है
मेंहदीगंज में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा अब मैं यहीं का हो गया हूं. मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. पीएम ने इस दौरान कहा कि चुनाव जीतने के बाद हम पहली बार बनारस आइल हईं. जनता जनार्दन के हमार प्रणाम, काशी के लोगों ने हमें लगातार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है.
गंगा आरती के बाद विश्वनाथ से लिया आशीर्वाद
काशी में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर मन को असीम संतोष मिला। बाबा से सभी देशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
जय बाबा विश्वनाथ! pic.twitter.com/94hfFjvXPK
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2024
गंगा आरती में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम ने षोडशोपचार के साथ काशी पुराधिपति की विशेष पूजा में संकल्प लिया. पाद्य, अर्घ्य, आमचन, स्नान, वस्त्र, उपवस्त्र यज्ञोपवीत अर्पित किया. और रुद्र सूक्त का पाठ भी किया.
इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण
सीएम योगी के साथ पीएम मोदी अचानक इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा मैंने काशी विश्वनाथ मंदिर में भारत की प्रगति और 140 करोड़ भारतीयों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. महादेव का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे और सभी खुश और स्वस्थ रहें.
Reviewed the progress at the Dr. Sampurnanand Sports Stadium in Kashi. This stadium and sports complex will greatly help the youth of Kashi. pic.twitter.com/VJt82v6GfZ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2024
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक परिसर के परिसर के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 देशों के राजदूतों के शामिल होने की उम्मीद है. विश्वविद्यालय का नया परिसर नालंदा के प्राचीन खंडहरों के स्थल के करीब है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2010 के तहत की गई थी.
यह भी पढ़ें: CG News: CM Vishnu Deo Sai ने अपने खेत में की धान की बुवाई, अच्छी उपज के लिए खेतों की पूजा-अर्चना