PM Bhopal Visit Traffic Plan: 23‌ फरवरी को भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद, कहां से जाएंगे आप

PM Bhopal Visit Traffic Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए भोपाल आएंगे। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने पीएम के दौरे को लेकर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है।

PM Narendra Modi Bhopal Visit Traffic Plan global investors summit

PM Bhopal Visit Traffic Plan: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू करेगी। 23 फरवरी को कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे।

23 फरवरी का ट्रैफिक प्लान

यात्री बसों का डायवर्जन ( दोपहर 2:30 बजे )

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर नहीं आएंगी। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही चलेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ रोड होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा रोड की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

publive-image

सभी मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन ( दोपहर 2:30 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, VIP रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

इन रास्तों की जगह आप भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकते हैं।

सामान्य 2 व्हीलर और 4 व्हीलर ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, VIP रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

publive-image

बैरागढ़, राजा भोज एयरपोर्ट और राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकते हैं।

सीहोर-इंदौर की ओर जाना है तो क्या करें ?

[caption id="attachment_763964" align="alignnone" width="516"]bharat mata bhopal भारत माता चौराहा[/caption]

सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़ और झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।

इसके अलावा भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास रोड, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान

सभी मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

publive-image

सामान्य 2 व्हीलर, 4 व्हीलर और लोक परिवहन वाहन ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।

रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।

रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, EOW ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेन कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट नहीं तो होगी परेशानी

असुविधा होने पर फोन करें

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नंबर 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

GIS में PM मोदी की थ्री लेयर सिक्योरिटी: भोपाल में SPG ने संभाला सुरक्षा का जिम्मा, 25 IPS समेत 5500 जवान रहेंगे तैनात

MP Investors Summit 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में GIS का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सभी VVIP की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article