/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Pm-Modi-3.jpg)
हाइलाइट्स
वर्ल्ड लीडर अप्रूवल रेटिंग 2024
मोदी फिर 69% रेटिंग के साथ टॉप पर
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 12वें नंबर पर
Narendra Modi: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं।
मॉर्निंग कंसल्ट नाम की ग्लोबल डिसिजन इंटेलिजेंस फर्म ने दुनिया के 25 देशों के प्रमुखों की अप्रूवल रेटिंग जारी की है।
इस लिस्ट में 69% रेटिंग के साथ पीएम मोदी टॉप पर (Narendra Modi) हैं।
लिस्ट में दूसरा स्थान मेक्सिकी राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्राडोर को मिला है। उनकी अप्रूवल रेटिंग 60% रही।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन टॉप-10 नेताओं में भी शामिल नहीं हैं। बाइडेन 39% अप्रूवल रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर रहे हैं।
वहीं, 25वां यानी आखिरी स्थान जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को (Narendra Modi) मिला। उनकी रेटिंग 16% रही।
मोदी फरवरी में भी पापुलर्टी में टॉप पर थे
इससे पहले फरवरी में 78% की अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने थे।
मॉर्निंग कंसल्ट का यह सर्वे 30 जनवरी से 5 फरवरी के बीच जुटाए गए डेटा पर आधारित था।
तब भी मेक्सिकी राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्राडोर दूसरे स्थान पर थे। उनकी रेटिंग 64% थी।
टॉप 10 लोकप्रिय लीडर
1- नरेद्र मोदी, भारतीय प्रधानमंत्री (69%)
2- आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्राडोर, मेक्सिकी राष्ट्रपति (60%)
3- जेवियर मिलेई, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति (60%)
4- वॉयला एमहर्ड, स्विट्जरलैंड फेडेरल काउंसिलर (52%)
5- सिमॉन हैरिस, आयरलैंड के प्रधानमंत्री (47%)
6-कीर स्ट्रॉर्मर, यूके के प्रधानमंत्री (45%)
7-डोनाल्ड टस्क, पोलैंड के प्रधानमंत्री (45%)
8- एंथनी अल्बनीज, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री (42%)
9- पेड्रो सांचेज, स्पेन के प्रधानमंत्री (40%)
10- जॉजिंया मेलोनी,इटली की प्रधामंत्री (40%)
इस तरह तैयार हुई अप्रूवल रेटिंग
ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रेकर वेबसाइट मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक ये लिस्ट 8 से 14 जुलाई के बीच कलेक्ट किए डेटा पर आधारित है।
हर देश के 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सर्वे करने के बाद सात दिन के औसत से अप्रूवल रेटिंग तय होती (Narendra Modi) है।
ये खबर भी पढ़ें: Jammu Kashmir: आतंकियों के मददगार 6 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, इनमें 5 पुलिसकर्मी और एक टीचर शामिल
ये खबर भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में भारत को निराशा, क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका कुमारी
फ्रांसीसी राष्ट्रपति और कनाडा के PM की लोकप्रियता घटी
नई रेटिंग के मुताबिक जो बाइडेन 39% अप्रूवल रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर रहे।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 29% अप्रूवल रेटिंग के साथ 20वें स्थान पर और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ को 20% अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में 22वें स्थान पर रहे हैं।
इससे माना जा रहा है कि इन तीन नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आ रही (Narendra Modi) है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us