PM Mudra Loan Yojana Online Apply 2024: अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की तंगी है, तो केंद्र सरकार की पीएम मुद्रा योजना का फायदा उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में गैर-कारपोरेट, गैर-कृषि छोटे या माइक्रो उद्यमों (micro enterprises) के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
ये लोन मुद्रा लोन (Mudra Loan) कहलाते हैं। कमर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs और NBFCs द्वारा ये लोन बांटे जाते हैं। ग्राहक www.udyamimitra.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या है पीएम मुद्रा लोन योजना
रोजगार (Employment) को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने पीएम मुद्रा लोन (PM Mudra Loan) की शुरुआत की थी। मकसद ये था कि इसके जरिए उन युवाओं को आर्थिक मदद दी जा सके, जो पैसों की कमी के चलते अपना बिजनेस (Business) शुरू नहीं कर पाते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को बैंक से अभी तक 10 लाख रुपये तक का लोन दिलाया जाता है। अच्छी बात ये है कि मुद्रा लोन लेने के लिए किसी गारंटी की ज़रूरत नहीं होती है।
साल 2015 से ही इस स्कीम के तहत गैर-कॉरपोरेट, नॉन-फार्म स्मॉल/माइक्रो एंटरप्राइजेज़ को लोन दिया जा रहा है। ये लोन कॉमर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs, NBFCs देती हैं।
तीन कैटेगरी में मिलता है लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत कुल तीन चरणों में लोन दिया जाता है। इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी बांटी गई हैं। शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन के तहत पैसा दिया जाता है। शिशु लोन के तहत आप 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं।
इसके बाद किशोर लोन के तहत 50 हजार से पांच लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है, वहीं तरुण लोन के तहत पांच लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है। इसमें किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं होती है और ब्याज दर 9 से 12 परसेंट तक का हो सकता है।
कौन ले सकता है मुद्रा योजना का लाभ
यह योजना किसी कॉरपोरेट के लिए नहीं है बल्कि इसे छोटी संस्थाएं और व्यक्ति अपने कारोबार को स्थापित करने के लिए इससे फायदा ले सकते हैं। इसके तहत प्रोपराइटरशिप फर्म (Proprietorship Firm), सर्विस सेक्टर की इकाई, छोटी निर्माण इकाई, दुकानदार, पार्टनरशिप फर्म, रिपेयर शॉप, फल-सब्जी विक्रेता, मशीन ऑपरेटर, ट्रक/कार चालक, छोटे उद्योग, होटल मालिक, ग्रामीण एवं शहरी इलाके के उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण इकाई के लिए लोन लिया जा सकता है।
कहां से मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों जैसे पीएसयू बैंकों (PSU Banks) , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, छोटी वित्त संस्थाओं तथा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध होगी।