दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से संवाद किया। इस बार उनका संदेश बाढ़, बारिश और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों के नाम रहा। पीएम मोदी ने कहा कि मानसून के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। कई घर बह गए, परिवार बेघर हुए। प्रधानमंत्री ने संवेदना जताते हुए कहा – “हर पीड़ित का दर्द, हमारा दर्द है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत व बचाव कार्य कर रही हैं। किसी भी जरूरतमंद को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।” अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुलवामा का भी जिक्र किया, जहां हाल ही में डे-नाइट क्रिकेट मैच आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि यह मैच बदलते भारत की तस्वीर है। कश्मीर की धरती पर युवाओं का उत्साह और खेलों में उनकी भागीदारी एक नए युग का संकेत है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं को खेल और शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और आपदा प्रभावित इलाकों के लिए देशवासियों से सहयोग की अपील की।