MP में PM Modi की BJP सांसदों-विधायकों के साथ क्लास, सामने आ गई अंदर की बात.!
दो दिन के एमपी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम प्रदेश के सभी सांसद-विधायक और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से बातचीत की.. यहां पीएम ने उन्हें मोदी मंत्र दिया.. उन्होंने सांसद-विधायकों से कहा कि सत्ता सेवा के लिए है, जनता की सेवा करोगे तो बरकरार रहेगी…. कुछ और करोगो तो जनता इसे छीन लेगी। इसलिए जनता के बीच रहे, उनके काम करें… जनता आपका व्यवहार देखती है, इसलिए अपना आचरण ऐसा रखें कि जन समाज के बीच आपकी छवि ठीक रहे… आप लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, इसलिए व्यवहार में सार्वजनिक हित को हमेशा आगे रखें.. इस दौरान पीएम मोदी ने विधायकों से पूछा कि- आप लोग विधानसभा में कौन से मुद्दे उठाते हो, कैसे उठाते हो? तरीका क्या रहता है? मोदी ने कहा कि जनता के बीच रहकर उनके काम करते रहोगे तो दोबारा भी चुनकर आ जाओगे… काम नहीं किए या अपने ही गुरूर में रहे तो जनता घर बिठा देगी। इसलिए ध्यान रखो, लोकतंत्र में जनता का विश्वास ही किसी नेता की सबसे बड़ी ताकत होती है… इस संवाद कार्यक्रम में 208 लोग शामिल हुए… केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को छोड़कर एमपी से सभी केंद्रीय मंत्री, सभी सांसद- विधायक मौजूद थे…