हाइलाइट्स
-
पीएम मोदी श्रीनगर में डल झील के किनारे किया योग
-
संबोधन के बाद सुबह 7 बजे से किया योगाभ्यास
-
इस साल की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’
International Yoga Day: योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 21 जून (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ) को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे योगाभ्यास किया।
पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ( SKICC) में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा पहुंचे थे।
Post Yoga selfies in Srinagar! Unparalled vibrancy here, at the Dal Lake. pic.twitter.com/G9yxoLUkpX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024
सामूहिक योगाभ्यास किया पीएम मोदी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर पीएम मोदी आम लोगों को संबोधित भी किया।
As we mark the 10th International Day of Yoga, I urge everyone to make it a part of their daily lives. Yoga fosters strength, good health and wellness. Wonderful to join this year's programme in Srinagar. https://t.co/oYonWze6QU
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024
सुबह श्रीनगर में करीब 6:40 बजे योग दिवस पर देश-दुनिया को संदेश देंगे। पीएम करीब 20 मिनट के संबोधन के बाद सामूहिक योगाभ्यास किया।
यह सामूहिक योग सुबह सात बजे प्रारंभ किया गया था। पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।
योग से रहें निरोगः CM मोहन यादव
International Yoga Day 2024: खुद को फिट करने के लिए योग करते है सीएम, वीडियो हो रहा वायरल #cmmohanyadav #worldyogaday2024 #InternationalYogaDay #YogaDay #mpnews pic.twitter.com/e1DOvwPLXL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 20, 2024
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के एक दिन पहले गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक वीडियो सामने आया।
जिसमें मुख्यमंत्री शीर्षासन और बकासन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज (शुक्रवार) सुबह रोजाना की तरह अपने दिन की शुरुआत योग से की।
योग सीएम की नियमित दिनचर्या का हिस्सा है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने सभी से रोजाना योग करने की अपील की है और कहा कि योग से रहें निरोग।
छत्तीसगढ़ में सीएम साय और उनके मंत्री ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी सरकार के मंत्री योग किया।
इसके तहत सीएम साय राजधानी रायपुर में योगाभ्यास किया। जबकि सभी विधायक और मंत्री अलग-अलग जिलों में आसन करते दिखाई देंगे।
रायपुर जिले के कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। कार्यक्रम साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा।
कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक किया जाएगा।
इस साल की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’
SKICC में आयोजित होने वाले सामूहिक योग कार्यक्रम में करीब 7000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।
इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है, जो व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की दोहरी भूमिका पर प्रकाश डालती है।
श्रीनगर मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयार
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर देश के मुख्य कार्यक्रम की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एल-जी) मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने इस समारोह के लिए विशेष व्यवस्था की है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मोदी के आह्वान पर योग को मिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस का दर्जा
शशांकासन का नियमित अभ्यास क्यों करना चाहिए, आइए जानते हैं… pic.twitter.com/9ibVIIW5wC
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2024
यह प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल संभालने के बाद जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है।
इससे पहले फरवरी में पीएम ने श्रीनगर का दौरा किया था और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक रैली को संबोधित किया था।
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों में से दो सीटें जीती हैं, दोनों जम्मू क्षेत्र में हैं।
योग कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा, छात्र, अधिकारी और खेल जगत की हस्तियां शामिल होंगी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
मोदी ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मनाया था योग दिवस
पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर योग को बढ़ावा के लिए लगातार प्रयास किया है।
इसके साथ ही साल 2015 से प्रधानमंत्री विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) समारोहों में शामिल होते रहे हैं।
जिनमें दिल्ली में कर्तव्य पथ, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, जबलपुर और यहां तक कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय भी शामिल हुए, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी ने पिछले वर्ष यह कार्यक्रम मनाया था।
योग को बढ़ावा देते रहे हैं पीएम मोदी
शुक्रवार के मुख्य कार्यक्रम (International Yoga Day) से पहले, पीएम नरेंद्र मोदी योग और इसके लाभ के बारे में जागरूकता फैलाते हुए अपने X अकाउंट पर विभिन्न आसन साझा किए।
पीएम मोदी ने कुछ ट्यूटोरियल वीडियो साझा किए, जिसमें एक एनीमेशन के साथ बताया गया कि किसी विशेष योग आसन को कैसे किया जाए।
ये भी पढ़ें: MP News: RGPV, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय समेत एमपी की 7 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित
अब तक बने चार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
पिछले सालों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर चार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं।
साल 2015 में कुल 35,985 भारतीयों ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राजपथ पर योगाभ्यास किया था।
एक जानकारी के अनुसार, कुल 84 देशों ने एक ही स्थान पर योग सत्र में भाग लिया और धीरे-धीरे हर साल दुनिया भर से भागीदारों की संख्या बढ़ती गई।
पिछले साल 2023 में पूरी दुनिया के करीब 23.4 करोड़ लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया था।