PM Modi: पीएम मोदी कल संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, आकांक्षी जिलों में होगा आयोजन

प्रधानमंत्री ने इस साल सात जनवरी को इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य बढ़ाने के लिए शासन में सुधार करना है।

Gujarat Global Summit: PM मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बडोली में 5000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री ने इस साल सात जनवरी को इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रखंड स्तर पर शासन में सुधार करना है। यह देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी प्रखंड में कार्यान्वित किया जा रहा है।

पीएमओ ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को लागू करने और एक प्रभावी प्रखंड विकास रणनीति तैयार करने के लिए, देश भर में गांव और प्रखंड स्तरों पर चिंतन शिविर आयोजित किए गए थे।

विकास से संबंधित विशिष्ट विषय को समर्पित है

बयान में कहा गया है, संकल्प सप्ताह इन चिंतन शिविरों की परिणति है। पीएमओ (PMO) के मुताबिक सभी 500 आकांक्षी प्रखंड में तीन से नौ अक्टूबर के बीच संकल्प सप्ताह मनाया जायेगा और इसमें प्रत्येक दिन एक विकास से संबंधित विशिष्ट विषय को समर्पित है।

इसमें कहा गया है कि पहले छह दिनों के विषयों में ‘संपूर्ण स्वास्थ्य’, ‘सुपोषित परिवार’, ‘स्वच्छता’, ‘कृषि’, ‘शिक्षा’ और ‘समृद्धि दिवस’ शामिल है। बयान में कहा गया है कि सप्ताह का अंतिम दिन, नौ अक्टूबर को पूरे सप्ताह के दौरान किए गए कार्यों का उत्सव ‘संकल्प सप्ताह- समावेश समारोह’ के रूप में मनाया जाएगा।

पहले छह दिनों के लिए थीम इस प्रकार हैं:

*संपूर्ण स्वास्थ्य: इन ब्लॉकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक दिन।

*सुपोषित परिवार : यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना कि परिवारों को पौष्टिक भोजन तक पहुंच हो, जिससे समुदाय के समग्र स्वास्थ्य में वृद्धि हो।

*स्वच्छता : इन ब्लॉकों में स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक ठोस प्रयास, एक स्वस्थ वातावरण बनाना।

*कृषि : ग्रामीण समुदायों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए कृषि विकास पर जोर देना।

*शिक्षा : शैक्षिक अवसरों में सुधार और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा तक पहुंच की दिशा में काम करना।

*समृद्धि दिवस : आकांक्षी ब्लॉकों में आर्थिक विकास और समृद्धि के लिए समर्पित एक दिन।

 ये भाी पढ़ें:

Guidelines For Coaching Institute In Rajasthan: कोटा में बढ़ते सुसाइड केस को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी की ये गाइडलाइन, पढ़ें

Gyanvapi ASI Survey: मुस्लिम पक्ष को लगा झटका, सर्वे रोकने संबंधी याचिका को कोर्ट ने किया खारिज

PM Modi Cleanliness Drive: पीएम मोदी ने गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान का आह्वान, एक अक्टूबर को चलाया जाएगा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान

Acquisition Of A350 Aircraft: AIR INDIA ने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पूरा किया पहले ए350 विमान का अधिग्रहण, जानिए क्यों है खास

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण धमाका, DSP समेत 34 लोग हुए हादसे का शिकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article