Hirak Jayanti : PM मोदी करेंगे CBI के हीरक जयंती समारोह का उद्धाटन

Hirak Jayanti : PM मोदी करेंगे CBI के हीरक जयंती समारोह का उद्धाटन PM Modi will inaugurate the hirak jayanti celebrations of CBI vkj

Hirak Jayanti : PM मोदी करेंगे CBI के हीरक जयंती समारोह का उद्धाटन

CBI hirak jayanti 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकार दी। बयान के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों और सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी का स्वर्ण पदक पाने वालों के लिए एक अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री अधिकारियों को पदक प्रदान करेंगे।

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी तीन अप्रैल को दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन करेंगे। बयान में बताया गया है कि मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह वर्ष को चिह्नित करते हुए एक डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का जारी करेंगे। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री जांच एजेंसी का ट्विटर पेज भी जारी करेंगे।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अप्रैल 1963 को एक प्रस्ताव के जरिये सीबीआई की स्थापना की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article