PM Modi: प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को जयपुर के पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का करेंगे उद्घाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को जयपुर के पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का करेंगे उद्घाटन PM Modi: will inaugurate Jaipur's Institute of Petrochemical Technology on Thursday

All India Mayors Conference: उन शहरों की सूची तैयार करने की जरूरत, जहां स्वच्छता अभियान की ओर आंखें मूंद ली गई- मोदी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर (बृहस्पतिवार) को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर के सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह राजस्थान के बांसवाडा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन मेडिकल कॉलेजों को जिला / रेफरल अस्पतालों से जुडे़ नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिये केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में पिछडे एवं वांछित जिलों को प्राथमिकता दी जाती है।

राजस्थान सरकार के साथ भारत सरकार ने सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर की स्थापना की है। यह आत्मनिर्भर है और पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगो की जरूरतो को पूरा करने के लिये समर्पित है। यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिये शिक्षा प्रदान करेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article