Water Metro: एशिया की पहली वाटर मेट्रो, PM मोदी यहां करेंगे उद्घाटन

वंदे भारत (Vande Bharat) के बाद अब पीएम मोदी देश की पहली वाटर मेट्रो (Water Metro) का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

Water Metro: एशिया की पहली वाटर मेट्रो, PM मोदी यहां करेंगे उद्घाटन

Kochi Water Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुरू कर देश को नई गति दी है. वंदे भारत (Vande Bharat) के बाद अब पीएम मोदी देश की पहली वाटर मेट्रो (Water Metro) का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

Water Metro

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अप्रैल को केरल में प्रधानमंत्री इस वाटर मेट्रो (Water Metro) का उद्घाटन करेंगे. यह बाकी मेट्रो (Metro) से बिल्कुल अलग है. क्योंकि मेट्रो को तो आपने पटरियों पर ही चलते हुए देखा होगा, लेकिन ये वाटर मेट्रो पानी पर चलेगी.

Water Metro 1

इस अनोखी और देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन केरल के कोच्चि में होने जा रहा है. इस कोच्चि वाटर मेट्रो (Kochi Water Metro) का निर्माण करीब 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

Water Metro 2

इस वाटर मेट्रो (Water Metro) को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य का "ड्रीम प्रोजेक्ट" बताया है. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से करीब एक लाख से ज्यादा द्वीप वासियों को फायदा मिलने वाला है.

Water Metro 3

यानी की इस मेट्रो के शुरू होने से स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के कई अवसर खुल सकते हैं. क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री रोजाना वाटर मेट्रो में सफ़र करने आयेंगे. बता दें कि कोच्चि केरल में सबसे घनी आबादी वाले जिलों में से एक है.

Water Metro 4

ये वाटर मेट्रो परियोजना 78 Km तक फैली हुई है. साथ ही यह 15 मार्गों से होती हुई जाएगी. यह परियोजना पर्यावरण के प्रति यात्रियों के अनुभव को बढ़ाएगी. यात्रा के दौरान इस वाटर मेट्रो से कई खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे.

Water Metro 5

इसमें खास बात यह है कि यात्री कोच्चि मेट्रो कार्ड से ही वाटर मेट्रो का भी लुफ़्त उठा पायेंगे. दोनों ही मेट्रो में से किसी के लिए भी टिकट ऑनलाइन रूप से बुक कर सकते है. इससे यात्रियों को भी काफी फायदा होने वाला है.

ये भी पढ़ें:

मशीन से खाने की क्वालिटी होगी चेक! कुपोषण खत्म करने के लिए सरकार की अनोखी मुहिम

Twitter Blue Tick: चर्चित हस्तियों के खातों पर ब्लू टिक बहाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article