PM Modi Meeting : मोदी ने बुलाई हाइलेवल बैठक, भारत पर आने वाली है बड़ी आफत?

PM Modi Meeting : मोदी ने बुलाई हाइलेवल बैठक, भारत पर आने वाली है बड़ी आफत? PM Modi will hold a meeting with Chief Ministers regarding the rising cases of Corona and the fourth wave vkj

PM Modi Meeting : मोदी ने बुलाई हाइलेवल बैठक, भारत पर आने वाली है बड़ी आफत?

PM Modi meeting : देश में एक बार फिर कोरोना लोगों को डराने लगा है। देश में अब कोरोना की चौथी लहर आने की संभावनाएं तेज हो गई है क्योंकि देशभर में कोरोना के मामले तेजी से समाने आने लगे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते शनिवार को 2 हजार 527 मामले सामने आए। जबकि 33 लोगों की मौत हो गई। देश में फिर से बढ़े कोरोना के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार को चिंता सताने लगी है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को एक हाईलेवल बैठक बुलाई है। पीएम मोदी की इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न होगी। होनी वाली इस बैठक में देश में कोरोना के हालात पर चर्चा होगी।

स्वास्थ्य सचिव देंगे प्रेजेंटेशन

पीएम मोदी की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन भी देंगे। पीएम मोदी ने यह अहम बैठक ऐसे समय में बुलाई है जब देश में कोरोना के मामले तेजी से समाने आने लगे है। बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1,094 नए मामले सामने आए है जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में एक दिन पहले 22,614 नमूनों की कोविड जांच की गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 26,166 मरीजों की मौत हो चुकी है।

IIT कानपुर कर चुका चौथी लहर की भविष्यवाणी।

आपको बता दें कि कोरोना की तीन लहरों की भविष्यवाणी कर चुके आईआईटी कानपुर ने चौथी लहर को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुका है। चौथी लहर कब शुरू होगी, कब पीक पर पहुंचेगी और कब खत्म हो होगी यह पूरा ब्यौरा दे चुका है। आईआईटी कानपुर की पिछली भविष्यवाणियां काफी हद तक सच साबित हो चुकी है। आईआईटी कानपुर के शोधार्थियों ने कहा था कि देश में कोरोना की चौथी लहर अगर आती है तो वह चार महीने तक रहेगी। भारत में कोरोना की चौथी लहर 22 जून के आसपास शुरू होगी और 24 अक्टूबर तक रहेगी। तो वही चौथी लहर 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक पीक पर रहेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article