PM Modi Rojgar Mela: आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी, जानिए किन विभागों में मिलेगी नौकरी

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) देश के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

PM Modi Rojgar Mela: आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी, जानिए किन विभागों में मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली PM Modi Rojgar Mela इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) देश के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। जहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन देश के 45 जगहों पर आयोजित होने वाला है। इस दौरान पीएम सभी युवाओं से  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी करेगे।

इन विभागों में नौकरी करेंगे युवा

आपको बताते चले कि, यहां पर रोजगार मेला के दौरान मिलने वाले नियुक्ति पत्र में युवाओ की नौकरी देश के कई विभागों के लिए होगी। जिसमें चयनित नए कर्मचारी भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोवर डिविजन क्लर्क, सब डिविजन अधिकारी, टैक्स असिस्टेंस, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर जैसे कई पदों पर इनकी भर्तियां की जा रही हैं।

पीएम मोदी ने किया था 10 लाख भर्ती का वादा

आपको बताते चले कि, पीएम मोदी द्वारा इस रोजगार मेला कार्यक्रम की शुरूआत की गई है जहां पर इसके जरिए मकसद जताया जा रहा है कि, रोजगार मेला आगे रोजगार पैदा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह युवाओं को मजबूत बनाने के साथ ही राष्टीय विकास में भागीदारी के लिए मौके देगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article