Latest Updates: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, किसानों को मिलेगी सम्मान निधि, CM मोहन सीहोर जाएंगे, CG नन केस में सुनवाई

Latest Updates 2 August: 2 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर रहेंगे। किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होगी। सीएम मोहन यादव सीहोर जाएंगे। छत्तीसगढ़ में NIA कोर्ट नन केस में जमानत पर सुनवाई करेगा।

PM Modi Varanasi visit Kisan Samman Nidhi 20th installment CM Mohan Yadav Sehore Chhattisgarh nun case India England 5th test 2 august hindi news

Latest Updates 2 August: 2 अगस्त शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

PM मोदी का वाराणसी दौरा, किसानों को मिलेगी सम्मान निधि

pm modi kisan samman nidhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को यूपी के वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की जाएगी। 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 20 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

सीएम मोहन का सीहोर दौरा

cm mohan yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त शनिवार को सीहोर के औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में करीब 1406 करोड़ रुपये के निवेश वाली 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। सीएम मोहन यादव 6 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र भी देंगे। यहां करीब 33 करोड़ 85 लाख रुपये का निवेश होगा। इन औद्योगिक इकाइयों से सीहोर जिले में लोगों को 1165 रोजगार के अवसर मिलेंगे।

छत्तीसगढ़ नन केस में NIA कोर्ट में फैसला

cg nun case hindi news

दुर्ग से गिरफ्तार नन केस में 2 अगस्त को बिलासपुर NIA कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा। 1 अगस्त को मामले में सुनवाई पूरी हो गई थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। पीड़ित पक्ष की ओर से बेल एप्लिकेशन लगाया गया है जिस पर सुनवाई पूरी हो गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों 2 नन की दुर्ग से गिरफ्तारी हुई थी, दोनों पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में कार्रवाई की गई थी। 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन में धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर खूब बवाल हुआ था।

छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल का 12वां दिन

cg tehsildar strikes

छत्तीसगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का शनिवार को 12वां दिन होगा। प्रदेशभर में राजस्व विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है। इससे न केवल राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही रुकी है बल्कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों का निर्माण भी ठप पड़ गया है। हड़ताल की वजह से डिजिटल फसल सर्वेक्षण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे जरूरी काम भी प्रभावित हुए हैं। लोगों को तहसीलों में जरूरी कामों के लिए भटकना पड़ रहा है। तहसीलदार संघ की प्रमुख मांग है कि उन्हें कार्यालयों में आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएं जिसमें पर्याप्त स्टाफ, कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं।

भारत-इंग्लैंड 5वां टेस्ट तीसरा दिन

jaiswal

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शनिवार को होगा। तीसरे दिन का खेल भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की इंग्लैंड को 224 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों पर 51 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। जायसवाल और आकाशदीप नाबाद लौटे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article