PM Modi Varanasi Visit: निरीक्षण के दौरान मोदी का बच्चे पर आया दिल, ऐसे किया दुलार, देखे Video

PM Modi Varanasi Visit: निरीक्षण के दौरान मोदी का बच्चे पर आया दिल, ऐसे किया दुलार, देखे Video PM Modi Varanasi Visit: During the inspection, Modi's heart came on the child, caressed like this, watch the video

PM Modi Varanasi Visit: निरीक्षण के दौरान मोदी का बच्चे पर आया दिल, ऐसे किया दुलार, देखे Video

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दो दिवसीय दौरे पर PM Modi Varanasi Visit पहुंचे थे। दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद बीती रात को बदलती काशी को निहारने के लिए पीएम ने शहर का औचक निरीक्षण किया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल PM Modi Viral Video हो रहा है।

क्या है वीडियो में..

दरअसल, पीएम मोदी जब रात को बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे तभी भीड़ में से एक युवक अपने दुधमुँहे बच्चे को लेकर आगे आया, जिस पर मोदी ने दिल खोलकर लाड-प्यार बरसाया। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चे से पूछा- रात में सोते नहीं हो? हालांकि पहले तो बच्चा पीएम से नज़रें मिलाता रहा लेकिन पहचान न होने के कारण बाद ने उसने मुँह फेर लिया। जिसके बाद मोदी भी आगे बढ़ गए। वीडियो वायरल होने के बाद अब इसके अलग-अलग मायने निकले जा रहे हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अब इसके Meme बनना भी शुरु हो गए हैं।

देखे Video

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article