PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में बोले पीएम मोदी-काशी मेरी और मैं काशी का, गैंग रेप घटना पर सख्त, कांप गए कमिश्नर

Prime Minister Narendra Modi On Gang Rape Case उन्होंने यहां 39 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, इसके साथ ही उन्होंने यहां तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए हैं।

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में बोले पीएम मोदी-काशी मेरी और मैं काशी का, गैंग रेप घटना पर सख्त, कांप गए कमिश्नर
रिपोर्ट, अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स  
  •  वाराणसी में बोले पीएम मोदी-काशी मेरी और मैं काशी का
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिए
  • गैंग रेप घटना पर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का निर्देश

PM Modi In Varanasi News Today: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे हैं। उन्होंने यहां 39 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, इसके साथ ही उन्होंने यहां तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए हैं।

तीन बुजुर्गों को दिया आयुष्मान कार्ड

सभा स्थल पहुंच के बाद पीएम मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिए इसके साथ ही तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र दिया है। जैसे ही पीएम के हांथों से तीन बुजुर्गों ने प्रमाणपत्र पाया उनके चेहरे की खुशी देखने के लायक थी ।

यह भी पढ़ें: Kannouj News: बारात में 'भौजी की बहन गाना' बजते ही उखड़े ग्रामीण, जमकर चले लाठी डंडे, बारातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा

गैंग रेप घटना पर पीएम सख्त

पीएम मोदी ने वाराणसी की गैंग रेप घटना को लेकर अधिकारियों से बात की। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का निर्देश भी दिया। यूपी सूचना विभाग के हवाले से आई खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचते ही शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, संभागीय आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए।

काशी हमार हौ, हम काशी के हौ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता के जयकारे से शुरूआत की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “काशी हमार हौ, हम काशी के हौ’’ हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला। काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है।

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

सीएम योगी ने काशी में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम मोदी के हांथो 4000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आपके द्वारा प्रदान की जा रही है। इसके लिए आपका हृदय से धन्यवाद। काशी में और उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

Meerut BJP Councilor:  भाजपा पार्षद ने कूड़ा गाड़ी न आने पर कर्मचारियों पर चला दी गोली, हड़ताल पर सारे कर्मचारी

मेरठ के वार्ड-18 सरायकाजी में कूड़ा गाड़ी न पहुंचने पर भाजपा पार्षद रविंद्र कुमार ने नगर निगम के कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं। इस हमले में एक ड्राइवर गोलीबद्ध हो गया, जबकि दूसरा कर्मचारी भगदड़ में घायल हुआ। कर्मचारियों ने पार्षद को पकड़कर पीटा और उसकी पिस्टल छीन ली। घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी। पढ़ने के लिए क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article