PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, शिखर सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, शिखर सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा PM Modi US Visit: PM Modi arrives in America, will take part in many programs including summit

PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, शिखर सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत किया।

सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद, प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी भी मौजूद थे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।

उल्लेखनीय है कि क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। अमेरिका क्वाड समूह की मेजबानी कर रहा है जिसमें समूह के नेता हिस्सा लेंगे। इसके जरिये अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है। मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद सातवीं बार अमेरिका पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री तीन दिन की यात्रा पर अमेरिका आए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article