PM Modi UK Visit: Britain में पीएम मोदी ने उठाया भारत की मसालेदार चाय का आनंद, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर ब्रिटेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है... ये वीडियो ब्रिटेन में एक भारतीय चायवाले का है... जहां दुनिया के दो पॉवरफुल लीडर चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं... इस तस्वीर में पीएम मोदी और यूनाइटेड किंगडम के पीएम कीर स्टारमर एक इंडियन चायवाले की दुकान पर मसाला चाय पीते दिख रहे हैं... इस वीडियो के साथ यूके में अमला चाय की शुरुआत करने वाले अखिल पटेल भी वायरल हो चुके हैं... जिन्हें यूके के पीएम और भारत के प्रधानमंत्री दोनों को एक साथ चाय पिलाने का मौका मिला... इस बीच दोनों नेता चायवाले से बात करते भी नजर आए... जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टारमर ने अखिल पटेल से पूछा कि उनके पास क्या है, तो उन्होंने गर्व से कहा कि उनकी चाय भारत से आती है और लंदन में बनती है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article