PM Modi: कल 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi: कल 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी PM Modi: Tomorrow, PM Modi will virtual inaugurate the 25th National Youth Festival

Goa Liberation Day: प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्ति दिवस पर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुच्चेरी में बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे । यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी से शुरू होगा । युवा कार्य मामलों की सचिव उषा शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव के जरिये भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिये एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण इसे आनलाइन आयोजित किया जा रहा है । उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय युवा सम्मेलन होगा जिसमें युवाओं को जलवायु परिवर्तन, तकनीक, नयी पहल, राष्ट्र निर्माण जैसे सामयिक मसलों पर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा । महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को ओरोविले के दर्शन भी कराये जायेंगे । इसके अलावा वे देश भर के विभिन्न देशी खेलों और लोक नृत्यों का भी आनंद ले सकेंगे ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article