PM Modi Maharashtra Visit: आज महाराष्ट्र-गोवा के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और इस दौरान ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे।

PM Modi Hyderabad Visit: PM मोदी का 7 नवंबर को तेलंगाना दौरा, हैदराबाद में 'बीसी आत्म गौरव सभा' को करेंगे संबोधित

मुंबई। PM Modi Maharashtra Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और इस दौरान ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे तथा महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला रखेंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा का दौरा करेंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे।

जानिए कैसा होगा पीएम का शेड्यूल

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री शिरडी पहुंचेंगे, जहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे तथा मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध का एक नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित करेंगे। शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कुछ अन्य का शिलान्यास करेंगे।

पीएम रखेगें आधारशिला

प्रधानमंत्री शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे, उसकी आधारशिला उन्होंने अक्टूबर, 2018 में रखी थी।प्रधानमंत्री जिस निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किलोमीटर) नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे वह पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा प्रदान करके सात तहसीलों (अहमदनगर जिले में छह और नासिक जिले से एक) के 182 गांवों को लाभान्वित करेगा।

पीएमओ ने कहा कि निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। इसे करीब 5177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है।सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 'नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना' की शुरुआत करेंगे।

जानिए कितनी दी जाएगी राशि

इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा।प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला रखेंगे।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड भी वितरित करेंगे।

37वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। सरकार के निरंतर सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलीटों के प्रदर्शन में बड़ा सुधार देखा गया है।’’राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं। खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक किया जाएगा। देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ये भी पढ़ें

Karnataka Big Accident: एसयूवी ने सड़क पर खड़े टैंकर को मारी टक्कर, 13 लोगों की गई जान

Hunar Online Course: भारत में महिलाओं को सशक्त बनाएगा “हुनर”, वित्तीय मजबूत हो सकेगीं महिलाऐं

Cricket Records: नीदरलैंड को 309 रन से हराकर आस्ट्रेलिया ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानें पूरी खबर

Chhattisgarh News: बीजापुर में थमें बसों के पहिए, अंदरूनी इलाकों में दुकानें बंद, वाहन चेकिंग में 22 लाख जब्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article