नई दिल्ली। PM Modi at Global Buddhist Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाले प्रथम विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में प्रेस वार्ता में में केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी.के. रेड्डी ने बताया कि इस पैमाने पर इस तरह का बौद्ध सम्मेलन पहली बार आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस शिखर सम्मलेन के उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे. यह सम्मलेन यहां स्थित होटल अशोका में 10 बजे से शुरू होगा. दो दिवसीय यह शिखर सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है. सम्मलेन का समापन 21 अप्रैल को होगा.
केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी.के. रेड्डी ने बताया, ‘केन्द्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और केन्द्र सरकार ने यह निर्णय किया है कि पहला अंतरराष्ट्रीय वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन (International Global Buddhist Summit) भारत में आयोजित किया जाएगा।’
यह भी पढ़ें: World Heritage Day 2023: विश्व विरासत दिवस क्यों मानते हैं? जानें थीम, इतिहास और महत्त्व
शिखर सम्मेलन का थीम
यह शिखर सम्मेलन बौद्ध और सार्वभौमिक चिंताओं के संबंध में वैश्विक बौद्ध धम्म नेतृत्व और विद्वानों को एक साथ लाने का एक प्रयास है. इसका उद्देश्य बौद्ध धर्म से जुड़े मुद्दों और मामलों को नीतिगत तरीके से संबोधित करने के लिए नीतिगत इनपुट प्रस्तुत करना है.
शिखर सम्मेलन (Global Buddhist Summit 2023) में चर्चा इस बात का पता लगाएगी कि कैसे बुद्ध धम्म के मौलिक मूल्यों से समकालीन परिस्थितियों में प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त किये जा सकते हैं। साल 2023 के लिए इस शिखर सम्मेलन का थीम है: “समकालीन चुनौतियों का जवाब: प्रथाओं के लिए दर्शन”.
यह भी पढ़ें: Laylatul Qadr 2023: ‘लैलतुल कद्र’ क्या है? जानिए क्या है इसकी 3 खास निशानियां और रमज़ान में महत्व
पूरी दुनिया से आएंगे विद्वान
शिखर सम्मेलन (Global Buddhist Summit 2023) में दुनिया भर के प्रतिष्ठित विद्वान, संघ के अग्रणी व्यक्ति और धर्म के अनुयायी भाग लेंगे, जो वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे तथा बुद्ध धम्म में इनके समाधान की तलाश करेंगे, जो सार्वभौमिक मूल्यों पर आधारित होंगे।
भाग लेने वालों में 173 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल हैं जिनमें 84 संघ सदस्य हैं और 151 भारतीय प्रतिनिधि शामिल हैं जिनमें 46 संघ सदस्य, 40 नन और दिल्ली के बाहर के 65 सामान्य धर्मोपासक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Point Blank Range: क्या है ‘पॉइंट ब्लैंक रेंज’, जिससे अतीक अहमद को मारी गई गोली
इन चार मुद्दों पर होगी चर्चा
बौद्ध धर्म के विद्वान इस शिखर सम्मलेन में चार विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे:
1. बुद्ध धम्म और शांति
2. बुद्ध धम्म: पर्यावरणीय संकट, स्वास्थ्य और स्थिरता
3. नालंदा बौद्ध परंपरा का संरक्षण, और
4. बुद्ध धम्म तीर्थयात्रा, जीवंत विरासत और बुद्ध अवशेष: दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी एशिया के देशों के साथ भारत के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का एक सुदृढ़ आधार।
इन विषयों पर गहन विचार-विमर्श के बाद बौद्ध धर्म और वैश्विक कल्याण के लिए नीतिगत उपाय किए जाएंगे.
PM Modi, PM Modi at Inaugurate Global Buddhist Summit 2023, Global Buddhist Summit 2023 #GlobalBuddhistSummit
ये भी पढ़ें:
Aarti Mittal Arrested: गिरफ्तार हुई कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस Aarti Mittal, जानिए वजह
Gold Silver Price Down: अक्षय तृतीया से पहले गिरे सोना-चांदी के दाम ! फटाफट कर लें शॉपिंग