शहडोल| PM Modi Shahdol Visit: देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी आज शहडोल दौरे पर हैं.क जहां वे सिकल सेल एनीमिया अभियान (Sickle Cell Anemia Campaign) का आगाज करेंगे. बीते दिनों ख़राब मौसम के चलते PM का शहडोल दौरा रद्द हो गया था जिसके बाद आज फिर उनका शहडोल आगवान हो रहा है. यहां वे आदिवासियों के साथ भोजन व करेंगे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की लाँचिंग और पीवीसी आयुष्मान कार्डों के वितरण का शुभारंभ करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों, ग्राम फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों एवं जनजातीय मुखियाओं से भी चर्चा करेंगे।
ये होंगे कार्यक्रम – PM Modi Shahdol Visit:
आज पीम मोदी द्वारा सिकल सेल खत्म करने के लिए सिकल सेल अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान आयुष्मान कार्ड वितरण की भी शुरूआत होगी. साथ ही बीजेपी की गौरव यात्रा का भी मोदी समापन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. शहडोल के पकरिया में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ पकरिया में जनजातीय समाज के साथ संवाद करेंगे. यहां वे आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम – PM Modi Shahdol Visit:
- पीएम मोदी जबलपुर से उड़ान भरकर दोपहर 3:25 पर हेलीपैड शहड़ोल के लालपुर आएंगे.
- 3:30 बजे लालपुर स्टेज सभा स्थल पर आम सभा को संबोधित करेंगे.
- 4:45 बजे पकरिया ग्राम के लिए रवाना होंगे. इस तरह पकरिया में 1:15 घंटे का कार्यक्रम रहेगा.
- यहां वे जन जातीय समुदाय के लोगो के साथ भोजन कर संवाद करेंगे.
- साथ ही यहां होने वाले अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
- शाम 6:40 जबलपुर डुमना एयपोर्ट रवाना होंगे.
सिकल सेल रोग है क्या ?
आपको बता दें सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक रक्त रोग है. जो भारत की जनजातीय आबादी में सबसे ज्यादा पाई जाती है. ये रोग एनीमिया का कारण बनता है, जिसके चलते फेफड़े, आंखों, हड्डियों और मस्तिष्क सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. जिसमें जनजातीय आबादी सबसे ज्यादा इफेक्टिव हो रही है. भारत में 8.6% आदिवासी हैं. इसे सिकल सेल के प्रबंधन, रोकथाम और जागरूकता के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.
सिकल सेल मिशन के उद्देश्य
सिकल सेल मिशन का उद्देश्य सभी रोगियों को सस्ती और अच्छी देखभाल मिल सके इस बात को सुनिश्चित करना है. साथ ही एससीडी के प्रसार को कम करना भी इसक प्रमुख उद्देश्य है. इस अभियान का उद्देश्य स्क्रीनिंग और परीक्षण सुविधाओं को मजबूत करना करना भी है. इसके माध्यम से निदान के लिए प्रयोगशाला सेवाओं को मजबूत किया जाएगा. साथ ही प्रबंधन और उपचार की सुविधा दी जाएगी. देखभाल के स्तर पर संबंध स्थापित किये जाएंगे.
2047 से पहले भारत में इस रोग को जड़ से खत्म करना
सिकल सेल मिशन के उद्देश्य 2047 से पहले भारत में इस रोग को जड़ से खत्म करना अभियान का उद्देश्य है. साथ ही बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाना भी इसके माध्यम से किया जाएगा. निगरानी के माध्यम से इसे लागू करने की जरूरत है.