NITI आयोग की बैठक में बोले PM Modi- टीम इंडिया की तरह काम करना होगा
नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें दक्षिण भारत के तीन मुख्यमंत्रियों ने भाग नहीं लिया। कर्नाटक के सिद्धारमैया, केरल के पिनाराई विजयन और पुडुचेरी के एन. रंगासामी इस बैठक में अनुपस्थित रहे। हालांकि, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की और अपने राज्यों के मुद्दे रखे। कर्नाटक के सिद्धारमैया ने ‘पूर्व निर्धारित कार्यक्रम’ का हवाला देते हुए बैठक छोड़ी, जबकि केरल के सीएम विजयन ने अपने वित्त मंत्री को प्रतिनिधि के तौर पर भेजा। एनडीए सहयोगी पुडुचेरी के रंगासामी के न आने का कारण स्पष्ट नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में ‘विकसित भारत@2047’ के विजन पर चर्चा की और जोर देकर कहा कि “केंद्र और राज्यों को ‘टीम इंडिया’ की तरह काम करना चाहिए, तभी देश तेजी से विकास कर सकता है।” उन्होंने सहयोगात्मक संघवाद को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। यह बैठक नीति आयोग के शासन मॉडल और राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने पर केंद्रित थी। हालांकि, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति ने एक बार फिर केंद्र-राज्य संबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।