CISF Day :पीएम बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा में CISF कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण, स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (CISF Foundation Day) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस के मौके पर बल की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा एवं प्रगति में उनकी भूमिका अहम है। भारत के केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक, सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में की गई थी और इसे महत्वपूर्ण सरकारी तथा औद्योगिक भवनों की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था।
On their Raising Day, greetings to the courageous @CISFHQrs personnel and their families. Their role in furthering national safety and progress is deeply valued. In 2019, I had attended the Raising Day celebrations of CISF. Here is what I had spoken then. https://t.co/655hqumYN1
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2021
CISF साहसी कर्मियों और उनके परिवार का अभिनंदन
मोदी ने 2019 में सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर दिए (CISF Foundation Day)अपने भाषण को साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर उनके साहसी कर्मियों और उनके परिवार का अभिनंदन करता हूं। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं प्रगति में उनकी भूमिका की बड़ी अहमियत है। 2019 में, मैंने सीआईएसएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की थी और तब मैंने यह कहा था।