PM Modi Rozgar Mela Live: आज 10 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी ! 75,226 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी की सौगात

PM Modi Rozgar Mela Live:  आज 10 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी ! 75,226 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी की सौगात

नई दिल्ली। PM Modi Diwali Gift इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 22 अक्टूबर धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान, रोजगार मेला का भी शुभारंभ कर रहे है।

पीएम मोदी का संबोधन

आपको बताते चलें कि, इस दौरान शिक्षित युवाओं को तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,  स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। साल 2014 तक जहां देश में कुछ 100 ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80,000 से अधिक हो चुकी है।आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है।

नवनियुक्त नियुक्तियों को देगें पत्र

आपको बताते चलें कि, समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि, इस पहले चरण प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को संबोधित करेंगे। नवनियुक्त कर्मियों ने कहा, "मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करना चाहूंगा/चाहूंगी कि उन्होंने हमें यहां रोजगार देने के लिए बुलाया है। ये हमारे लिए अच्छा अवसर है।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article