PM Modi Rockstar: कैसे दिखते अगर पीएम नरेंद्र मोदी कोई रॉकस्टार होते? देखें AI की लेटेस्ट तस्वीर

भगवान श्री राम की AI तस्वीर सामने आने के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सामने आई है।

PM Modi Rockstar: कैसे दिखते अगर पीएम नरेंद्र मोदी कोई रॉकस्टार होते? देखें AI की लेटेस्ट तस्वीर

PM Modi Rockstar: इन दिनों जहां पर AI ( Artificial Intelligency) का बोलबाला है वही पर भगवान श्री राम की AI तस्वीर सामने आने के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सामने आई है जहां पर आप सोच नहीं सकते कि, अगर पीएम नरेद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो शायद रॉकस्टार होते।

आखिर कैसे नजर आते रॉक स्टार पीएम नरेंद्र मोदी

आपको बताते चले कि, अगर नरेंद्र मोदी कोई रॉकस्टार होते, उनके हाथों में गिटार होता और स्टेज पर गाने गाते? ये सोचकर ही शायद आपके भी मन में उनका ऐसा रूप देखने की इच्छा जाग गई होगी वहीं पर सोचने वाली बात है कि, वे देखने पर बिल्कुल रॉक स्टार की भांति नजर आते है। यहां पर सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jyo_john_mulloor नाम की आईडी से इन्हें शेयर किया गया है, जिसमें आप नरेंद्र मोदी से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का रॉकस्टार वाला ‘अवतार’ देख सकते है।

https://www.instagram.com/p/CrlVWdapEcF/

तस्वीरों पर आए ढेरो कमेंट

आपको बताते चलें कि, सामने आई इन तस्वीरों में अब तक 31 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं वही पर एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘मेरे फेवरेट ओबामा हैं. वह बहुत नेचुरल लग रहे हैं और ये रॉकस्टार वाला लुक उनपर सूट भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article