PM Modi Rishikesh Visit: मोदी ने पीएम केयर्स के तहत AIIMS सहित 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का किया उद्घाटन

PM Modi Rishikesh Visit: मोदी ने पीएम केयर्स के तहत AIIMS सहित 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का किया उद्घाटन PM Modi Rishikesh Visit: Modi inaugurates 35 oxygen plants including AIIMS under PM Cares

Goa Liberation Day: प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्ति दिवस पर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स कोष के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि इसी के साथ, देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं।

इसने कहा कि अब तक देश भर में कुल 1,224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स निधि के तहत वित्त पोषित किया गया है। साथ ही कहा कि इनमें से 1,100 से अधिक संयंत्र प्रति दिन 1,750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए शुरू किया गया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे और उन्होंने देश भर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article